Placeholder canvas

IPL 2023 की नीलामी में इस खिलाड़ी को हर हाल में लेना चाहेगी CSK, महेंद्र सिंह धोनी जैसा करता है छक्कों की बरसात

23 दिसंबर में कोच्चि में होने वाली आईपीएल नीलामी का सब फ्रेंचाइजी को इंतजार है। खासकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को जो इस साल सबसे निचले पायदान पर रहे थे।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में बदलाव की जरूरत है। जहां उनके पास कोई भी धमाकदेर तरीके से खेलने वाला बल्लेबाज नहीं है वहीं एक तेजतर्रार गेंदबाज की भी उन्हें आवश्यकता है।

निकोलस पूरन को हर हाल में टीम में लाना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

ऐसे में चेन्नई की टीम अबू धाबी लीग में बल्ले से कहर मचाने वाले बल्लेबाज निकोलस पूरन को किसी भी हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- 5 कारण, रोहित शर्मा से ज्यादा बेहतर कप्तान भारतीय टी20 टीम के हो सकते हैं हार्दिक पंड्या, आखिरी सबसे अहम

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास टॉप से मिडिल ऑर्डर में कोई ऐसा बल्लेबाज फिलहाल मौजूद नहीं है जो पहले हो गेंद से अटैकिंग गेम दिखाए। पूरन को इस साल सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज कर दिया गया था।

अबू धाबी लीग में बल्ले से मचा रहे है कहर, 236 के भी ऊपर के स्ट्राइक रेट से बना रहे है रन

वर्ल्ड कप में भी उनकी टीम वेस्ट इंडीज ने निराशजनक प्रदर्शन किया था। जिसके बाद निकोलस पूरन ने कप्तानी छोड़ दी थी। पर अब अबू धाबी लीग में जिस तरह से पूरन ने वापसी की है वह काबिले तारीफ है। वह एक के बाद एक जबरदस्त परियां खेलते जा रहे है।

इस टूर्नामेंट में वह अभी सेकंड हाइएस्ट स्कोरर है। निकोलस पूरन के नाम 7 मैच में 50 को औसत से 253 रन है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है। उन्होंने 236 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए है।

महेंद्र सिंह धोनी की ही तरह छक्के में डील करने वाले इस बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 20 चौके और 21 धक्के लगाए है। बंगला टाइगर्स के खिलाफ उन्होंने एक ही ओवर में 5 छक्के भी लगाए। पूरन का फॉर्म और उनका अनुभव देखते हुए येलो आर्मी किसी भी हाल में उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए बेताब होगी।

ये भी पढ़ें- 3 गेंदबाज, जिसने विजय हजारे ट्राॅफी में गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा