Placeholder canvas

WPL Auction: टी20 में खेल चुकी 140 मैच, 2 सेंचुरी भी जड़ी, फिर भी नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदा, अब छलका दर्द

WPL Auction: भारत में क्रिकेट की देखरेख करने वाली संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले कई वर्षों से पुरुष क्रिकेटरों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग नाम से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करती आ रही है। इसी कड़ी में अब बीसीसीआई ने एक बड़ा कदम उठाते हुए महिला क्रिकेटरों के लिए भी महिला इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला लिया है।

टूर्नामेंट के पहले सत्र के लिए हाल ही में नीलामी संपन्न हुई है। इस ऑक्शन के लिए कुल 400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि इनमें से केवल 27 खिलाड़ियों को ही 5 फ्रेंचाइजी ओं द्वारा खरीदा गया।

महिला ऑक्शन में शामिल कई खिलाड़ी ऐसी भी रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है और अब वे अपना दुख दर्द बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 की नीलामी में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से मचा रहा तबाही, 45 छक्के ठोक कूट डाले 1044 रन

डेनियल व्याट पर किसी भी ने नहीं खेला दांव

भारत की बहुप्रतिक्षित महिला आईपीएल लीग के पहले सत्र के लिए हाल ही में नीलामी हुई। नीलामी में शामिल पांच टीमों ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा है। इस नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिला है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया।

महिला आईपीएल की नीलामी में ना बिकने के बाद इंग्लैंड की डेनियल व्याट ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। 31 साल की डेनियल ने ट्विटर पर लिखा कि वह महिला प्रीमियर लीग में खेलने के लिए इच्छुक थी मगर उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। हालांकि डेनियल व्याट बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला t20 चैलेंज में खेल चुकी हैं।

आईपीएल का हिस्सा बनने वाली खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

इंग्लैंड की स्टार क्रिकेटर डेनियल व्याट ने महिला प्रीमियर लीग में विभिन्न टीमों में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इस लीग के लिए उनका चयन नहीं होने के बाद उनका दिल टूट गया है।

डेनियल व्याट ने ट्विटर पर लिखा, “डब्ल्यूपीएल में खेलने का सपना देखा था मगर वह टूट गया। इस लीग में हिस्सा लेने जा रहे हैं सभी खिलाड़ियों को बधाई। भारत क्रिकेट खेलने के लिए बेहतरीन जगह है।”

गौर करने वाली बात यह है कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र में नीलामी के लिए डेनियल व्याट ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए तय किया था। लेकिन किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी नहीं ली।

गौरतसब है कि डेनियल व्याट ने अब तक अर्न्तराष्ट्रीय टी20 करियर में अब तक कुल 140 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 10 अर्धशतक जड़ी।

ये भी पढ़ें :आईपीएल 2023 के लिए एमएस धोनी से शुरू की तैयारियां, नेट पर बहाया जमकर पसीना