Placeholder canvas

फ्लाइट के दौरान नहीं मिला खाना, सामान भी गंवाया, दीपक चाहर ने बंया किया अपना दर्द

हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से लौटी टीम इंडिया मौजूदा समय में बांग्लादेश के टूर पर है। जहां पर भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबलों की 2 सीरीज खेलनी है।

भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर पहुंच चुकी है। हालांकि, इस दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार की एक खबर सामने आई है। इस बारे में उस खिलाड़ी ने स्वयं जानकारी उपलब्ध कराई है।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के जिस खिलाड़ी के साथ दुर्व्यवहार हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के युवा स्टार गेंदबाज दीपक चाहर हैं। दीपक चाहर बांग्लादेश के दौरे पर जाने से पहले न्यूजीलैंड के दौरे पर भी टीम के साथ थे। वहीं से उन्होंने बांग्लादेश के लिए उड़ान भरी थी। और फ्लाइट में ही उनके साथ खराब बर्ताव होने की जानकारी सामने आई है।

दीपक चाहर को फ्लाइट के दौरान नहीं मिला खाना

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने ट्विटर के जरिए जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि वे मलेशियाई एयरलाइंस से सीधे ढाका पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बिजनेस क्लास में सफर किया था। लेकिन उन्हें सफर के दौरान भोजन नहीं उपलब्ध कराया गया।

दूसरी बड़ी बात यह है कि संबंधित एयरलाइन ने उनका सामान भी गंवा दिया है। भारतीय टीम आगामी 4 दिसंबर यानी कि रविवार को बांग्लादेश दौरे पर पहला वनडे मुकाबला खेलेगी। जबकि भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपने सामान के मिलने की आस में हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत के ये 5 महान गेंदबाज, जिन्होंने अपने करियर में कभी नहीं फेंकी नो बॉल, लिस्ट में एक भारतीय भी

खिलाड़ी को बगैर बताए ही बदल दी फ्लाइट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव के बारे में शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “मलेशिया एयरलाइंस के साथ सफर करना बेहद खराब अनुभव रहा। पहली बात तो यह है कि उन्होंने मुझे बगैर बताए हमारी फ्लाइट ही बदल दी।”

बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं दिया गया। अब हम पिछले 24 घंटे से अपने सामान मिलने का इंतजार कर रहे हैं। और सोचिए कल यानी कि रविवार को हमें मुकाबला भी खेलना है।’

आपको बता दें कि संबंधित एयरलाइंस ने शिकायत करने के लिए दीपक चाहर को एक लिंक भेजा था जो खुल नहीं रहा है। ऐसे में एयरलाइंस ने कहा कि किसी कारण लिंक नहीं खुल रहा है और ऐसे में हम क्षमा प्रार्थी हैं।

इस रास्ते से बांग्लादेश पहुंचे हैं खिलाड़ी

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड का दौरा संपन्न करने के बाद भारतीय खिलाड़ी जिनमें शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और शिखर धवन ढाका पहुंचे थे। टीम इंडिया की यह सारे खिलाड़ी क्राइस्टचर्च से कुआलालंपुर के रास्ते से ढाका पहुंचे हैं।

बांग्लादेश दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वायड :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत( विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट