Placeholder canvas

तैयार हो रहा है एक और मुनाफ पटेल, रणजी ट्रॉफी में गेंद से बरपा रहा कहर, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा

गुजरात के एक छोटे से शहर का लड़का मुनाफ पटेल ने भारतीय क्रिकेट में अपनी गजब की गेंदबाजी से बहुत नाम कमाया। गुजरात और बड़ौदा की टीम शुरुआत में इस खिलाड़ी को अपनी टीम से खिलाना चाहती थी।

पर मुनाफ पटेल ने मुंबई की टीम के लिए खेलना चुना। यहीं उन्हें बड़े बड़े खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के मौका मिला जिससे वह बहुत जल्द बहुत कुछ सीख पाए।

अपनी रिवर्स स्विंग से विपक्षी बल्लेबाज को खूब परेशान करते थे मुनाफ पटेल

मुनाफ की गेंद में गति के साथ साथ रिवर्स स्विंग भी मौजूद था जो विपक्षियों को परेशान करता था। चोट से भरे इस कैरियर में मुनाफ ने जितना भी क्रिकेट खेला उन्होंने सभी को प्रभावित किया। उनके नाम 13 टेस्ट में 35 विकेट, 70 ओडीआई में 86 विकेट और 3 टी20I में 4 विकेट रहे।

ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का गरजा बल्ला, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, संजू सैमसन की टीम को मिली शानदार जीत

रणजी ट्रॉफी में मुनाफ पटेल जैसी गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज मचा रहा है धमाल , जय शाह ने भी की तारीफ

अब भारत को उनके जैसा ही एक और खिलाड़ी मिल गया हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी मीडियम पेस गेंदबाजी से रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रखा हैं।

दीपक धपोला, रणजी ट्रॉफीमें उत्तराखंड की टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ने हिमाचल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह का ध्यान भी अपनी और खींचा।

हिमाचल के खिलाफ दीपक ने एक ही पारी में 8 विकेट लिए। उन्होंने केवल 35 रन दे कर 8 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 3 खिलाड़ियों को तो डक पर आउट किया। अभी तक इस रणजी ट्रॉफी में दीपक 3 मैच में 14 विकेट अपने नाम कर चुके है

जिस तरह से जय शाह ने उनके परफॉर्मेंस के बाद ट्वीट किया था ऐसा लगता है इस खिलाड़ी को जल्द ही भारतीय टीम में मौका भी मिल सकता है।

दीपक धपोला के आंकड़े

ये पहली बार नहीं है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दीपक ने इस तरह का परफॉर्मेंस किया हो। 2018-2019 रणजी ट्रॉफी में भी दीपक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए 8 मैच में 45 विकेट लिए थे। उनके नाम केवल 15 फर्स्ट क्लास मैच में 71 विकेट हैं। वहीं 13 लिस्ट A मैच में 17 विकेट।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: 152 विकेट चटकाने वाले धाकड़ गेंदबाज टीम इंडिया में डेब्यू को तैयार, बुमराह की तरह गेंद से मचाता तबाही