Placeholder canvas

रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कहर, 5 गेंद में झटके 4 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

रणजी ट्रॉफी: क्रिकेट के खेल में किस क्षण क्या घटित हो जाए पहले से कुछ भी पता नहीं रहता है। इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चितताओ का खेल कहा जाता है। क्रिकेट के खेल में अगले पल क्या होगा इस बारे में कल्पना करना सही नहीं होता है।

लेकिन रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में कुछ ऐसा घटित हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान है। रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेले गए एक मुकाबले में कुछ ऐसा वाकया हुआ, जिसे देखकर कोई भी दांतो तले उंगली दबा लेगा।

मुकाबले में 32 साल के एक गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटका डालें और उसकी शानदार गेंदबाजी के आगे विपक्षी टीम बहुत ही कम रनों पर ढेर हो गई। उत्तराखंड के एक गेंदबाज की घातक गेंदबाजी के सामने हिमाचल प्रदेश की टीम केवल 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्राॅफी में अकेले दम पर टीम को बनाया था चैंपियन, फिर भी आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार

हिमाचल के कप्तान का फैसला नहीं साबित हुआ सही

मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनके इस फैसले के बाद क्रीज पर आई टीम केवल 49 रन ही बना सकी।

पहले बल्लेबाजी करने वाली हिमाचल प्रदेश के लिए अंकित में सबसे अधिक रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 26 रन बनाए। दूसरी तरफ उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला (Deepak Dhapola) कातिलाना गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए और अभय नेगी ने दो विकेट अपने नाम किए।

इस गेंदबाज के आगे पानी मांगने को मजबूर हुए हिमाचल के गेंदबाज

मुकाबले में उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला ने घातक गेंदबाजी करते हुए केवल 8.5 गेंदों में 35 रन देकर आठ विकेट चटका डाले। उनकी इस कातिलाना गेंदबाजी के आगे हिमाचल के बल्लेबाज क्रीज पर पांव नहीं जमा सके और एक-एक करके पवेलियन की राह नापते गए।

5 गेंद पर झटके चार विकेट

हिमाचल प्रदेश ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 5 रनों पर खो दिये। खास बात यह विकेट दीपक धपोला ने झटके, जिन्होंने 5 गेंदों पर 4 विकेट लिये।

उन्होंने 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर अंकित कलसी और 6वीं गेंद पर मयंक डागर को आउट किया, हालांकि इसके बाद अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ, लेकिन फिर दीपक धपोला ने ओवर की दूसरी गेंद पर पंकज जायसवाल और तीसरी गेंद पर वैभव अरोड़ा को आउट कर पूरी पारी समेत दी।

अब ठोका टीम इंडिया में एंट्री का दरवाजा

दीपक धपोला ने रणजी ट्राॅफी में अगर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आने वाले समय में भारतीय चयनकर्ताओं की नजर इस होनहार गेंदबाज पर पड़ सकती है और क्या पता आने वाले समय में इस गेंदबाज को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का भी मौका मिल जाए। फिलहाल उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन के दम पर अपनी क्षमता दिखला दिया।

गौरतलब है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के पांच बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। जबकि पांच बल्लेबाज दहाई के अंक को नहीं छू सके। हिमाचल प्रदेश के लिए केवल एक बल्लेबाज नु जिसने दहाई का अंक पार किया और 26 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें :प्रीति जिंटा की टीम ने की छुट्टी तो आईपीएल नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचा चुका है धमाल