Placeholder canvas

दुबई में एक और भारतीय कामगार की हुई कोरोना से मौ’त, फोन पर खबर आई तो गांव में मचा को’हराम

New Delhi: हर साल भारत से बहुत सारे लोग दुनिया के कई देशों में कमाने के लिए जाते हैं। ताकि वो अपने परिवार का सही ढंग से पालन – पोषण कर सके। हर साल जहां से अच्छी कमाई आती थी, वही इस साल उन्हीं देशों से काफी मनहूस खबरें आ रही है, जिसे सुनने के बाद सभी का दिल कांप उठ रहा है। ऐसी एक मनहूस खबर दुबई से भारत के उत्तर प्रदेश में आई।

जिसे सुनने के बाद पूरा परिवार का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर के रहने वाले एक युवक की दुबई में कोरोना वायरस की वजह से मौ’त हो गई है। जब परिवार वालों को ये खबर फोन से दी गई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। रुद्रपुर के इस निवासी का नाम शिव प्रसाद गुप्ता बताया जा रहा है। शिव प्रसाद दुबई की एक प्राइवेट कंपनी में इलेक्टिशियन की जॉब करते थे।

2 2

लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक, शिव प्रसाद गुप्ता रुद्रपुर के बरई वार्ड के रहने वाले हरिश्चन्द्र गुप्ता के तीन बेटों में सबसे बड़े थे, जिनकी उम्र 45 साल थी, और वो पिछले 18 साल से दुबई की कंपनी में इलेक्ट्रिशयन का काम कर रहे थे। शिव प्रसाद आखिरी बार नवबंर में भारत अपने घर आए थे। लेकिन फिर जनवरी में वो अपनी वाइफ आशा, बेटी निधि और बेटे निलेश के साथ मुंबई गए जहां से उन्होंने दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ी वापस चले गए। शिव प्रसाद के सबसे छोटे भाई दुर्गेश ने बताया कि उनके बड़े भाई की दुबई में बहुत ही तबियत खराब थी। जिसकी वजह से उन्हें 15 अप्रैल को दुबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। अस्पताल में इलाज के दौरान ही 7 मई को वो दुनिया से अलविदा कह गए।

अस्पताल में कोरोना की वजह से हुई शिव प्रसाद की मौत की खबर उनकी कंपनी वालों ने उनके बेटे निलेश को दी। जिसके बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर है हर किसी का रो रोकर बहुत ही बुरा हाल हो रहा है। हालांकि कुछ देर बाद उनके भाई दुर्गेश ने शिव प्रसाद की कंपनी में फोन कर मामले की सारी जानकारी ली।