IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, इस स्टार प्लेयर का काटा पत्ता
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक ने चुनी भारतीय प्लेइंग 11, इस स्टार प्लेयर का काटा पत्ता

IND vs AUS: टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाने वाली चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन किया।

दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik )ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुन्नी है उसमें मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को जगह मिली है। इस युवा खिलाड़ी को अभी भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।

डीके की टीम के ओपनर होंगे रोहित और राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक ने ओपनर बल्लेबाजों के लिए कप्तान रोहित शर्मा और वाइस कैप्टन केएल राहुल का चयन किया है। केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं है मगर वह लंबे अरसे बाद टेस्ट खेलने के लिए मैदान पर होंगे।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक ने चेतेश्वर पुजारा का नाम सुझाया है। नंबर चार पर दिनेश कार्तिक ने बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली का चयन किया है।

इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन को कार्तिक ने किया ड्रॉप

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक ने एक हैरत भरा फैसला लेते हुए सूर्यकुमार यादव को चुना है। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला।

ये भी पढ़ें :ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल नहीं बल्कि ये धुरंधर करेगा ओपनिंग, पूर्व दिग्गज ने बताया नाम

सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल करके दिनेश कार्तिक ने शुभमन गिल को बेंच पर बैठाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भारत को उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। दिनेश कार्तिक ने ईशान किशन को अपने प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना है।

इन गेंदबाजों को कार्तिक ने अपनी प्लेइंग इलेवन में है रखा

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पहले टेस्ट मुकाबले के लिए अक्षर पटेल, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को टीम में रखा।

जबकि कुलदीप को उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। कार्तिक की टीम के तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

पहले टेस्ट मुकाबले के लिए दिनेश कार्तिक की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? केएल राहुल नहीं बल्कि इस धुरंधर का हरभजन सिंह ने सुझाया नाम