Placeholder canvas

पहले CSK ने किया रिलीज, फिर आईपीएल से लिया संन्यास, अब धोनी की टीम में नई भूमिका में नजर आएंगे ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के सफल समापन के बाद भारत का घरेलू टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां जोरों पर हैं। इस टूर्नामेंट के मिनी ऑक्शन के लिए इस बार कुल 991 खिलाड़ियों ने खुद को सूचीबद्ध कराया है।

ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल से लिया संन्यास

हालांकि इस लिस्ट में धोनी की टीम से खेलने वाले 1 स्टार खिलाडी ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल नहीं है। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे, कहीं ड्वेन ब्रावो आईपीएल से संन्यास न ले ले और अब यह खबर सच साबित हुआ क्योंकि  वहीं अब आईपीएल के 16वें सीजन की नालामी से पहले ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अचानक आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया।

धोनी की टीम CSK ने सौंपी नई जिम्मेदारी

वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल अब ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखेंगें। वही चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने आगामी सीजन के लिए ब्रेक लेने का निर्णय लिया था।

इसको लेकर ड्वेन ब्रावो ने प्रतिक्रिया दी, “मैं इस नई यात्रा के लिए उत्सुक हूं क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति के बाद खुद को करते हुए देखना चाहता हूं।

मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और यह एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। मुझे नहीं लगता कि इस रोल को निभाने में मुझे कोई कठिनाई होगी।”

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें पिछले साल 4.40 करोड़ की रकम देकर अपने पाले में किया था। लेकिन इस बार के आईपीएल के लिए उन्हें रिलीज कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऐसे हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम, देखें संभावित लिस्ट

आईपीएल में सबसे अधिक 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज

आपको बताते चलें कि कैरेबियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए टीम को तीन बार चैंपियन बनाने में अपनी शानदार भूमिका निभाई है।

इस गेंदबाज के नाम पर आईपीएल में सबसे अधिक 183 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। पिछले सीजन में यह आलराउंडर खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहा था। साल 2022 के आईपीएल में उन्होंने 10 मुकाबले खेलकर 16 विकेट हासिल किए थे

इन दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने नहीं दिया है नीलामी के लिए नाम

आस्ट्रेलिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है जिन खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम नहीं दिया है। उनमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पैट कमिंस के अलावा स्टीवन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने किया है रजिस्टर

आपको बताते चलें कि इसी महीने होने वाली आईपीएल की मिनी नीलामी में सबसे अधिक 57 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर कराया है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बाद इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ियों ने मिनी ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर कराया है। इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि में आई पी एल 2023 के लिए मिनी एक्शन होना है।

ये भी पढ़ें- अबूधाबी टी10 लीग में दिखा धमाल, अकेले उठाया जीत का बीड़ा, 248 के स्ट्राइक से ठोके 87 रन और दिला दी जीत