Placeholder canvas

अभी-अभी: बिहार समेत भारत के इन राज्यों में महसूस किए गए भू’कंप के झटके

बिहार के कई इलाकों में भू’कंप के झ’टके महसूस किए गए हैं। राज्य के पटना, किशनगंज, अररिया और किशनगंज में धरती डोलने की खबर है, हालांकि राहत की बात रही कि फिलहाल इस भूकंप में किसी के जान-माल के नु’कसा’न की खबर सामने आई है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा, “सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर रात आठ बजकर 49 मिनट पर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।”

जानिए भूकंप आने पर क्या करें?

अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें. घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके. अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें.