Placeholder canvas

जिस क्रिकेटर को 16 महीने से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, उसे कप्तान बनाने की बात कह रहे गौतम गंभीर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा चेहरा जो कभी टीम की मजबूती हुआ करता था। इस पूर्व क्रिकेटर ने एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान एक अजीबोगरीब बयान दिया है।

मौजूदा समय में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर बड़े जोर शोर से चर्चाओं का दौर चल रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तानों को लेकर अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं।

पूर्व दिग्गजों का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट में रोहित (Rohit Sharma) से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाना। मगर गौतम गंभीर ने जो बात कही है उससे सभी हैरान है।

गंभीर के हिसाब से पृथ्वी शॉ हो सकते हैं बेहतर कप्तान

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि पृथ्वी शा (Prithvi Shaw) भारतीय टीम के एक सफल कप्तान के तौर पर उभर कर सामने आ सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का यह बयान काफी हैरानी भरा है।

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धाक जमाने वाले पृथ्वी शा्ॅ टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। मौजूदा न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी।

पृथ्वी शाॅ ने आखिरी इंटरनेशनल वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था, तब से करीब 16 महीने से वो टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं।

गौतम गंभीर ने एक सवाल के जवाब में कहा,”अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि पृथ्वी शॉ एक अच्छे कप्तान इसलिए बन सकते हैं क्योंकि वो एक आक्रामक बल्लेबाज हैं। भविष्य में वो एक सफल और अग्रेसिव कप्तान बन सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- एमएस धोनी के इस बात की सीख से बदली ऋतुराज गायकवाड़ की किस्मत, एक ओवर में ठोक दिए 7 छक्के

भविष्य के कप्तान के तौर पर इन दो खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं गंभीर

आपको बताते चलें कि पृथ्वी शॉ को कप्तान बनाने के साथ ही गौतम गंभीर ने कप्तान के तौर पर दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या को रखा। उनका साफ तौर पर मानना है कि हार्दिक पांड्या भी भविष्य के सफल कप्तान साबित हो सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर केवल इन्हीं दो खिलाड़ियों का नाम लिया।

गौरतलब है कि भारतीय T20 टीम के कप्तान बनने के तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। जिसमें टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 1-0 से पराजित किया था।

इसके पहले भी हार्दिक पांड्या ने T20 फॉर्मेट में आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबलों में टीम की अगुवाई की थी जिसमें भारतीय टीम को 2-0 से जीत मिली थी। ऐसे में कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है इस बात में कोई दो राय नहीं है।

ये भी पढ़ें- 3 भारतीय खिलाड़ी, जो अगले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास, आखिरी फैंस का सबसे ज्यादा चहेता