Placeholder canvas

“अगर एशिया कप के लिए पाकिस्तान में भारत नहीं आया तो…”, रमीज राजा का आया बड़ा बयान

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा (Rameez Raza) ने आगामी दो बड़े टूर्नामेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा का साफ तौर पर कहना है कि अगर भारतीय टीम साल 2023 में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो ऐसे में पाकिस्तान की टीम भी भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी।

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने उर्दू समाचार से बात करते हुए कहा, “हमने इस मामले पर क्लियर स्टैंड रखा है। यदि टीम इंडिया यहां आती है तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत जाएंगे।”

अपने रवैए में नहीं करेंगे बदलाव, हम भी देखते हैं कि कौन बिना पाकिस्तान के देखेगा विश्वकप?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत और पाकिस्तान के तल्ख रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका साफ तौर पर कहना है कि, “अगर भारतीय टीम पाकिस्तान में एशिया कप खेलने नहीं आएगी तो उनकी टीम भी भारत दौरे पर वनडे वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी।”

उन्होंने अपनी बातचीत में कहा,”यदि वे एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आते हैं तो वे अगले साल हमारे बिना वर्ल्ड कप खेलेंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “हम इस बारे में आक्रामक रुख रखेंगे। रमीज राजा के बड़बोलेपन की इंतहा इस कदर हो गई कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर पाकिस्तान अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है तो इसे कौन देखेगा?”

ये भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं ये 4 बल्लेबाज, नंबर 2 के खिलाड़ी को नहीं मिलता टीम इंडिया में मौका

गुरुवार रात इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उर्दू न्यूज से बात करते हुए पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “भारत के पाकिस्तान में एशिया कप नहीं खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड या एशियाई क्रिकेट परिषद से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जब भी मौका मिलेगा हम ऐसा जरूर करेंगे। राजा ने कहा- हमारा रुख दो टूक है, हम भी खेलने जाएंगे।”

‘हमने बिलियन डॉलर इकोनॉमी को दो बार हराया है’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि वह हमेशा से कहते रहे हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट की इकोनॉमी में सुधार करने की आवश्यकता है। ऐसा तभी हो सकता है कि टीम जब अच्छा खेले।

उन्होंने कहा, “पिछले वर्ष विश्वकप में हमने भारत को हराया। एशिया कप में भी भारत को मात दी। पाकिस्तान की टीम ने Billion-Dollar इकोनॉमी टीम को दो बार हराया है।”

जय शाह ने कुछ दिनों पहले दिया था ऐसा स्टेटमेंट

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पिछले दिनों कहा था कि एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा।

अगर सच में ऐसा होता है तो पाकिस्तान के हिस्से से एशिया कप 2023 की मेजबानी फिसल जाएगी। साथ ही जैसा ने अपने बयान में यह भी कहा था कि पाकिस्तान का दौरा करने का फैसला भारत की सरकार करती है। हम इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते हैं।

पीसीबी ने लगाया है यह आरोप

आपको बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जैसा के स्टेटमेंट पर क्रिएट करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा है कि जय शाह के इस बयान से भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी और 2024 से लेकर 2031 तक भारत में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स पर विपरीत असर पड़ सकता है।

जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बगैर सलाह मशविरा कि ऐसा बयान दिया है। आपको बताते चलें कि साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाना है ,जबकि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाना है।

ये भी पढ़ें- जिस क्रिकेटर को 16 महीने से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, उसे कप्तान बनाने की बात कह रहे गौतम गंभीर