Placeholder canvas

RR vs GT : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्ले ऑफ़ में ऐसे हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। ऐसे में आज यानी कि 24 मई से प्ले ऑफ के मुकाबले खेले जाने है। प्ले ऑफ पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच शाम 7:30 बजे से ईडेन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा।

Gujarat Titans की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि यह टीम पहली बार आईपीएल खेलने मैदान में उतरी हैं और उसने अपने पहले ही आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है। इतना ही नहीं गुजरात की टीम ने अपने लीग चरण के सफर का अंत अंक तालिका में नंबर एक पर रहते हुए किया है।

गुजरात के इन खिलाड़ियों के कंधों पर होगा दारोमदार

Gujarat Titans

अब तक के सफर में शानदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाने वाली गुजरात टाइटंस के सामने प्ले ऑफ के मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम होगी। ऐसे में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को इस मुकाबले में शानदार लीडरशिप के अलावा बल्ले और गेंद से भी कमाल दिखाना होगा।

हार्दिक पांड्या ने अब तक इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल करते हुए 13 मुकाबले खेल कर 131.53 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी गेंदबाजी में कमाल करते हुए 14 मुकाबले खेल कर 22.89 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

गुजरात टाइटंस मैथ्यू वेड को दिखा सकता है बाहर का रास्ता

IPL 2022

अपने पिछले मुकाबले में मैथ्यू वेड ने सिर्फ 16 रन बनाए थे। इस मुकाबले में वह लय में दिख रहे थे। हालांकि, उस मुकाबले में विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था। इसी के चलते उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाते ही बैठ और अपना हेलमेट पटक दिया था।

इसके बाद उन्हें फटकार लगाई गई थी। मैथ्यू वेड इस सत्र में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी को आज के मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं। कहा ऐसा भी जा रहा है कि उनकी जगह पर जोसेफ अलजरी को मौका मिल सकता है।

प्ले ऑफ के लिए गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

rr vs gt2

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, जोसेफ आलजारी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।