Placeholder canvas

जिसे धोनी-रोहित नहीं कर सके, उसे हार्दिक पांड्या ने कर दिखाया, T20 में ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) को विश्व के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में शुमार किया जाता है। इस खिलाड़ी ने कई बार भारतीय टीम को संकट की परिस्थितियों से निकालकर जीत की मंजिल तक पहुंचाया है। यह खिलाड़ी गेंद और बल्ले से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन भी करता है।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही t20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के हाथों में टीम इंडिया की कमान भी है। ऐसे में इन्होंने अपने नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। हार्दिक पांड्या ने वह कारनामा किया है जो एमएस धोनी (MS Dhoni) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी नहीं कर पाए हैं।

पहले टी-20 मुकाबले में ऐसा था हार्दिक का प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने हरफनमौला प्रदर्शन किया। इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए संकट की परिस्थितियों में 29 रनों का योगदान दिया।

ये भी पढे़ं- IND vs SL :आज होगा दूसरा टी20 मुकाबला, ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट

दूसरी तरफ गेंदबाजी में कमाल करते हुए सिर्फ 12 रन ही दिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पूरी तरह बांधे रखा और उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया।

हार्दिक पांड्या ने उठाया यह रिस्क

श्रीलंका के खिलाफ टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने हार्दिक पांड्या ने पहले टी-20 मुकाबले में पहला ओवर खुद डालने का फैसला किया। जबकि टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज मौजूद थे, लेकिन ऐसा करने के साथ ही हार्दिक पांड्या ने इतिहास बना दिया है।

वे टीम इंडिया के लिए कप्तान के तौर पर पहला ओवर डालने वाले इन खिलाड़ियों की बराबरी कर चुके हैं। इससे पहले भारत के लिए धोनी और रोहित शर्मा ने यह कारनामा नहीं किया है।

आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों की बराबरी कर चुके हैं हार्दिक

टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ पहला ओवर डालने वाले हार्दिक पांड्या ने कपिल देव, अनिल कुंबले और लाला अमरनाथ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।

भारतीय टीम के इन सभी दिग्गज पूर्व क्रिकेटरों ने अलग-अलग फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हुए पारी का पहला ओवर फेंका था। आपको बताते चलें कि बीते साल इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) ने पहले ओवर डाला था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले हार्दिक पांड्या ने अब तक टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट की क्रिकेट खेलनी है। इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मुकाबले खेलकर 532 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट चटकाए हैं। दूसरी तरफ 660 वनडे खेलकर इन्होंने 1386 रन बनाने के साथ 63 विकेट झटके हैं। दूसरी तरफ इस खिलाड़ी के नाम पर t20 क्रिकेट में 62 विकेट के साथ 1189 रन भी दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें :क्या हार्दिक पांड्या होंगे T20 टीम के नियमित कप्तान? इन 3 कारणों से बन जाते हैं धोनी जैसे अहम