Placeholder canvas

IND vs NZ: समझ से परे हार्दिक पांड्या का फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को आखिरी T20 में भी नहीं दिया मौका

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारत के खिलाफ आखिरी टी20I में एक बार फिर न्यूजीलैंड ने टॉस जीता। आज न्यूजीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व टिम साउदी कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम में केवल एक ही बदलाव हुआ है जहां वॉशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को जगह मिली हैं।

हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर नहीं दी इस मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह

कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर मैच विनर खिलाड़ी संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। पिछले कुछ समय से संजू सैमसन को टीम में रखने की डिमांड तेज होती जा रही है। बावजूद इसके कोई भी भारतीय कैप्टन इस स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहा है।

पिछले मैच में जहां ऋषभ पंत एकदम फेल रहे थे ऐसे में उनके बदले आसानी से संजू सैमसन को टीम में जगह दी जा सकती थी पर ऐसा न हुआ। देखना होगा कि संजू सैमसन को लेकर मैनेजमेंट का स्टैंड आखिर क्या है।

ये भी पढ़ें- 4 महीने से वापसी का कर रहा इतंजार, बुमराह की तरह गेंद से मचाता तबाही, फिर भी नहीं मिल रहा मौका

क्या आने वाले समय में भी उन्हें मौके दिए जायेंगे या वो इसी तरह से वंचित रहेंगे। इस तरह से बार बार एक मैच विनर खिलाड़ी को मौका न दे टीम खुद के पैर पर ही कुल्हाड़ी मार रही हैं।

2015 में टी 20I में किया था डेब्यू तबसे लेकर अब तक खेले है केवल 16 टी 20I

संजू सैमसन ने 2015 में भारतीय टी20I टीम में जगह बनाई थी पर तबसे लेकर आज तक उन्हें केवल 16 टी 20I खेलने को मिले है जिसमें उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 296 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर रहा है। उन्होंने अपना आखिरी टी20I इसी साल अगस्त महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। अब देखना होगा कि इस मैच विनर खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना का आखिर कितना बड़ा खामियाजा कप्तान हार्दिक पांड्या को भुगतना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- गेंद से कमाल दिखाने वाले दीपक हुड्डा ने बताया, किस नंबर पर बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद