Placeholder canvas

कप्तान हरमनप्रीत कौर की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया जीता हुआ सेमीफाइनल मैच

भारतीय महिला टीम एक बार फिर खिताब के इतने नजदीक पहुंच फाइनल की रेस से बाहर हो गई। कल कैप टाउन में हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को पांच रन से हराया।

इसी हार के साथ भारत का सपना एक बार फिर टूटा। 15वें ओवर तक भारत की टीम मैच में बनी हुई थी। पर कप्तान हरमनप्रीत का विकेट गिरते ही टीम हार गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने लगाया अर्धशतक, मेग ने भी खेली कप्तानी पारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके दोनों सलामी बेटर्स बेथ मूनी और एलिसा हेली ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। बेथ ने जैसे बाद एक अर्धशतक ठोका। उन्होंने 146 की स्ट्राइक रेट से अर्द्धशतक लगा कर अपनी टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया।

उनका विकेट गिरने के बाद कप्तान मेग लेनिंग और एशली गार्डनर के बीच एक तेज तर्रार साझेदारी हुई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंद पर 53 रन जोड़े। कैप्टन मेग अंत तक डटी रही और उन्होंने 49* रन की पारी खेली टीम का स्कोर 172/4 पहुंचा दिया। भारत की तरफ से शिखा पांडे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- IND W vs AUS W: हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास फिर भी भारत को नहीं दिला पाई जीत, मैच में बने कुल 12 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

हरमनप्रीत की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम

इस लक्ष्य का पीछा करके आती भारत की शुरुआत एकदम खराब रही टीम ने पावरप्ले के अंदर 3 विकेट गवां दिए। टीम ने मात्र 28 रन पर तीन अहम विकेट खो दिए। लग रहा था कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम आसानी से ये मैच जीत जाएगी। ऐसे में जेमिमा रॉड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर के बीच एक बेहद अहम साझेदारी हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।

जेमिमा 179 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाने के बाद आउट हुई। भारत के लिए जीत का स्टेज सेट हो चुका था। कैप्टन हरमनप्रीत बेहद अच्छी लय में नज़र आ रही थी। वह 153 की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ चुकी थी। भारत को 33 गेंद में मात्र 41 रन की जरूरत थी। ऐसे समय में कप्तान हरनमप्रीत से बहुत बड़ी गलती हो गई।

हरमनप्रीत बड़ी आसानी से दो रन भाग रही थी। उनका बैट क्रीज से कुछ पहले अटक गया वह भी ज्यादा चुस्त नज़र नहीं आई। इसका भरपूर फायदा विकेटकीपर हेली ने उठाया। हरमनप्रीत का विकेट गिरते ही भारतीय टीम बैकफुट पर आ गई और जीते हुए मैच को 5 रन से हार गई। अगर हरमनप्रीत ने थोड़ी चुस्ती दिखाई होती तो टीम एक ओवर पहले ही ये मैच अपने नाम कर सकती थीं।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए किसे मिला मौका और कौन बना कप्तान