Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल क्या बारिश का है साया? जानिए यहां

ICC T20 World Cup 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं। यह भिड़ंत 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी।

सुपर 12 राउंड के दौरान न्यूजीलैंड ग्रुप 2 का हिस्सा था। 4 जीत और 1 हार के साथ, वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहे और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। सुपर 12 राउंड के दौरान ऑस्ट्रेलिया ग्रुप 1 का हिस्सा था। उन्होंने 4 मैच जीते और 1 हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था

images 2021 11 14T095411.887

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। डेविड मालन की 41 रन और मोइन अली की 51 रन की पारी से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166-4 रन बनाए। टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया। एक ओवर रहते हुए न्यूज़ीलैंड ने ये मैच अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी थी मात

images 2021 11 14T095423.119

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 176-4 का स्कोर खड़ा किया। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर रहते हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब

मौसम का हाल

images 2021 11 14T095439.751

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच 14 नवंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में होगा। मैच रात में होगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, 14 नवंबर को दुबई शहर यूएई का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

क्या बारिश की है संभावना?

download 3 5

आसमान साफ रहेगा और बारिश की सिर्फ 2% संभावना है। आर्द्रता करीब 54 फीसदी रहेगी। T20I में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कुल पहली पारी का औसत 141 है, जबकि दूसरी पारी का औसत 123 है। स्टेडियम में टूर्नामेंट के पिछले खेल में, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 पोस्ट किए, जिसका ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पीछा किया। इस दौरान टॉस काफी अहम रहेगा। मैच में ओंस का असर रहने की संभावना है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें- मोर्नी मोर्कल ने बताया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में कौन है टी20 खिताब जीतने का प्रबल दावेदार?