Placeholder canvas

“हमने ये गलत किया..”, जीता हुआ मैच हारने पर महेंद्र सिंह धोनी का छलका दर्द, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 वें संस्करण में बीते दिन खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम को राजस्थान रॉयल्स(RR) के हाथों 3 रनों से रोमांचक हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 175 में लगाए थे।

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रन ही लगा पाई और ऐसे में उसे 3 रन से हार झेलनी पड़ी। टीम की हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

‘बल्लेबाजों की इस गलती के कारण नहीं जीत पाए मैच’

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम की हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कुछ अहम खुलासे किए। उन्होंने बताया,‘मुझे लगता है कि बीच के ओवरों में हमें कुछ और स्ट्राइक रोटेशन की जरूरत थी, स्पिनरों के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन उनके पास अनुभवी स्पिनर थे और हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। यह इतना मुश्किल नहीं था और स्वामित्व (नुकसान का) बल्लेबाजों से आना चाहिए।

यह अच्छा था कि हम स्ट्राइकिंग डिस्टेंस (लक्ष्य के) तक पहुंच गए क्योंकि हम आखिरी जोड़ी थे। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में पहुंचने पर यह वास्तव में एनआरआर को प्रभावित करता है।

आप मैदान देखें, गेंदबाज देखें और गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है, उसके बाद बस खड़े रहें और उनके द्वारा गलती करने का इंतजार करें, अगर वे अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं तो उन्हें शुभकामनाएं।’

ये भी पढ़ें :RRR….सचिन तेंदुलकर ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया नया नाम, दिल भरकर की सराहना

‘मील के पत्थर मेरे लिए वास्तव में मायने नहीं रखते’

राजस्थान के खिलाफ आईपीएल हिस्ट्री में 200 वे मुकाबले में कप्तानी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा,’मैं इसके लिए इंतजार करूंगा और यह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए काम करता है, आपको अपनी ताकत का समर्थन करने की जरूरत है और मेरी ताकत सीधे हिट करना है। थोड़ी ओस थी और एक बार गेंद आउटफील्ड में चली गई तो बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो गया।

कुल मिलाकर मैं गेंदबाजों से काफी खुश था। मैं वास्तव में नहीं जानता था कि यह मेरा 200वां (सीएसके कप्तान के रूप में खेल) था और मील के पत्थर मेरे लिए वास्तव में मायने नहीं रखते हैं, यह इस बारे में है कि आप कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और परिणाम क्या हैं।’

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन आखिर में वह जीत के लिए जरूरी रन नहीं बना पाई।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के लगाकर नाबाद 32 रन बनाए थे जबकि रवींद्र जडेजा ने 15 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें :RCB vs MI: धमाकेदार जीत के बाद कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, विराट कोहली को लेकर कही ये बात