Placeholder canvas

37 साल के रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से मचाया धमाल, 130 के स्ट्राइक से ठोक डाले 43 रन, 2 गगनचुंबी छक्के भी उड़ाए

दुबई में आज से इंटरनेशनल टी-20 लीग 2023 की शुरूआत हो चुकी है। इस लीग का पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबू धाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स के कप्तान सुनील नारायण ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

130 के स्ट्राइक से रॉबिन उथप्पा से मचाया धमाल

इसके बाद अबूधाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने आयी दुबई कैपिटल्स की शुरूआत शानदार रही। टीम की तरफ से 37 साल के रॉबिन उथप्पा ने बल्ले से धमाल मचाते हुए 33 गेंद पर 130 के स्ट्राइक से 43 रन की अहम पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी निकले।

ये भी पढ़ें- सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी

वहीं दूसरी छोर पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा भानुका राजपक्षे 9 रन बनाकर आउट हुए।

शाहरूख खान ने किया ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत

दुबई में हो रहे इंटरनेशनल टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी शिकरत किए। शाहरुख खान ओपनिंग सेरेमनी में ब्लू कलर की ड्रेस में दिख रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने ब्लू कलर का चश्मा भी पहना हुआ है।

बताते चलें कि इस लीग में शाहरुख खान के नाइट राइडर्स ग्रुप के पास आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का मालिकाना हक भी है। वहीं अब उन्होंने इस साल से इंटरनेशनल टी-20 लीग में भी अपनी टीम अबू धाबी नाइट राइडर्स को उतारा है।

ये रही अबू धाबी नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:

पॉल स्टर्लिंग, सुनील नरेन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, कॉलिन इनग्राम, फहद नवाज़, आंद्रे रसेल, ज़ावर फ़रीद, कॉनर एस्टरहुइज़न (विकेटकीपर), अकील होसेन, रवि रामपॉल, अली खान

ये रही दुबई कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन:

भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जो रूट, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), रवि बोपारा, यूसुफ पठान, सिकंदर रजा, इसुरु उदाना, मुजीब उर रहमान, हजरत लुकमान, आकिफ राजा

ये भी पढ़ें- प्रीति जिंटा की टीम के धुरंधर ने गेंद से मचाया कहर, रणजी ट्रॉफी में चटकाए 10 विकेट, अब ठोका टीम इंडिया का दरवाजा