सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी
सचिन बेबी का बल्ले से कहर जारी, रणजी ट्रॉफी में कूट डाले 159 रन, अब ठोकी टीम इंडिया की दावेदारी

रणजी ट्रॉफी में केरल और सर्विस के बीच मैच जारी हैं। केरल ने फिलहाल सर्विस के ऊपर 340 रन की लीड बना ली है। अभी भी टीम के तीन विकेट बरकरार हैं।

फिलहाल दूसरी पारी में केरल का स्कोर 242/7 हैं। केरल ने इस मैच में टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।

सचिन बेबी ने ठोका शानदार शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई केरल की टीम की शुरुआत काफी बेकार रहीं। टीम ने मात्र 19 रन पर 4 विकेट गवां दिए। उसके बाद सचिन बेबी ने बल्लेबाजी का ऐसा प्रदर्शन किया कि टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया।

ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर की टीम को मिली करारी हार, 31 साल के धुरंधर खिलाड़ी ने पहले ठोके 78 रन फिर चटकाए 6 विकेट

सचिन बेबी ने आउट होने से पहले 159 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 1 छक्के शामिल थे। उनके अलावा कप्तान सिजोमोन जोसेफ ने अर्धशतक लगाया। जिसके चलते केरल को टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए।

रवि चौहान ने सर्विसेज के लिए खेली अर्धशतकीय पारी

जवाब में बल्लेबाजी करने आई सर्विसेज की टीम के सभी खिलाड़ी ने थोड़े थोड़े रन बनाए। पर टीम का कोई भी खिलाड़ी अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाया।

केवल रवि चौहान ने अर्धशतकीय पारी खेली। सर्विस की टीम केवल 229 रन पर ऑल आउट हो गई। केरल के तरफ से कैप्टन जोसेफ ने सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

सचिन बेबी ने दूसरी पारी में लगाया अर्धशतक

दूसरी पारी में खेलने आई केरल को टीम को एक बार फिर सचिन बेबी का साथ मिला। इस पारी में भी सचिन ने 109 गेंद पर 93 रन बनाए। उनके इस पारी के चलते फिलहाल केरल की टीम का स्कोर 242/7 हैं। सचिन बेबी के इस प्रदर्शन ने उनके भारतीय टीम में एंट्री के लिए रास्ता भी बनाया हैं।

सचिन बेबी ने अभी तक इस रणजी ट्रॉफी में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा दिए हैं। वह अभी तक इस टूर्नामेंट में लाजवाब नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ सिराज- कुलदीप ने गेंद से मचाया कहर, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 216 का लक्ष्य