Placeholder canvas

कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच बेहद अहम मुकाबला खेला जाने वाला है। टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को जीतकर अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

वहीं अफगानिस्तान की टीम भी अंतिम दौर में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को मात देने की जुगत में होगी। टीम इंडिया को इस मुकाबले को बड़े अंतर से जीतना होगा तभी कुछ बात बनेगी। अगर टीम इंडिया अफगानिस्तान को मामूली अंतर से परास्त भी करती है तो ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें धुंधली पड़ जाएंगी।

वहीं अफगानिस्तान की टीम अब तक खेले अपने तीन मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि पाकिस्तान के खिलाफ उसे एक मुकाबले में हार मिली थी। यदि बात करें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की तो टीम इंडिया वरुण चक्रवर्ती की जगह अपने अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल कर सकती है। जिसका उन्हें फायदा भी मिल सकता है।

कब होगा मुकाबला?

ipl

यूएई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 का यह 33वां मुकाबला टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच 3 नवंबर को खेला जायेगा।

किस मैदान पर खेलने उतरेंगी दोनों टीमें?

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच यूएई के अबूधाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

ये भी पढ़े- विराट का कप्तानी छोड़ने का ऐलान, व्यस्त शेड्यूल…जानिए टीम इंडिया के परफॉर्मेंस पर पड़ा किन फैसलों का असर

मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

TEEM INDIA SQ 1

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा जबकि मुकाबले की पहली बॉल 7:30 पर डाली जाएगी।

मुकाबले की लाइव मैच किन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं?

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में देखा जा सकता है। इन चैनलों पर आपको हिंदी अंग्रेजी के अलावा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी मुकाबला देखने को मिलेगा।

यहां देखें ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमें

टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है :-

1 102

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्रचंद्र अश्विन और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़े- कप्तान कोहली ने कर दी बड़ी गलती, रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI से बाहर करना पड़ा भारी ?

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:-

1 13

हजरतउल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, उस्मान घनी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायाब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन और नवीन उल हक।