Placeholder canvas

IND vs AUS: दूसरे वनडे में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, टीम इंडिया के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकाॅर्ड

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबरी कर लिया है।

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड

1. सबसे कम वनडे स्कोर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)

  • भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
  • ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
  • भारत- 148, वडोदरा 2007

2. सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

  • भारत- 63, सिडनी 1981
  • भारत- 100, सिडनी 2000
  • ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
  • भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान रोहित शर्मा की ये गलती बनी टीम इंडिया के शर्मनाक हार की वजह, ऑस्ट्रेलिया से गंवाया दूसरा वनडे

3. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
वकार यूनिस: 13
मुथैया मुरलीधरन: 10
मिचेल स्टार्क : 9
ब्रेट ली: 9
शाहिद अफरीदी : 9
लसिथ मलिंगा: 8

4. किसी भी विदेशी टीम के खिलाफ टीम इंडिया का भारत में सबसे छोटा स्कोर

78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
100 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993
112, बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, आज
135 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1987

5. गेदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है।

6. टीम इंडिया ने 10 ओवर के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिए। इससे पहले ऐसा भारतीय टीम के साथ विश्व कप 2019 के दौरान मैंचेस्टर में हुआ था, जहां न्यूजीलैंड के सामने सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

7. घर में 3 बार 10 विकेट से हारने वाली पहली टीम बनी टीम इंडिया।

8. 2 साल में तीसरी बार टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

9. ऐसा 6वां मौका है, जब किसी एकदिवसीय मुकाबले में 4 भारतीय बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन आउट हो गए।

भारत बनाम पाकिस्तान, शारजाह 1995
भारत बनाम पाकिस्तान, नियाज स्टेडियम, हैदराबाद (पाकिस्तान), 1997
बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी, 2009
बनाम दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2011
बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, आज

10. ऑस्ट्रेलिया ने आज बिना विकेट गंवाए मैच खत्म कर दिया। भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच को 10 विकेट सं गंवाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कप्तान रोहित शर्मा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार