Placeholder canvas

आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर सकती टीम इंडिया की प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम से 4 टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-1 से पराजित होने वाली मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों 5 विकेट से कड़ी हार झेलनी पड़ी थी। पहले वनडे मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) गैरमौजूद थे और उनकी टीम में ना होने पर टीम की अगुवाई का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे थे।

अब जब दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा लौटेंगे तो पहले वनडे मुकाबले में बल्ले से नाकाम रहने वाले ईशान किशन के अतिरिक्त कई अन्य खिलाड़ियों पर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

इन खिलाड़ियों के सिर पर मंडरा रहा है प्लेइंग-11 से बाहर होने का खतरा

भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में विशाखापट्टनम में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी तो उस दौरान ना सिर्फ ईशान किशन की जगह खतरे में होगी बल्कि सूर्यकुमार यादव पर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होने की तलवार लटक रही है। सूर्य कुमार यादव और इशान किशन दोनों पहले वनडे मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।

ये भी पढ़ें :भारतीय क्रिकेट के 5 सबसे अमीर दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए किस नंबर पर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली?

दूसरी तरफ विराट कोहली जैसे बड़े बल्लेबाजों का भी बल्ला नहीं चल पाया था। रोहित जब टीम में वापस लौटेंगे तो वह शुभ्मन गिल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में ईशान किशन की जगह खतरे में है तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।

पहले वनडे में भारत के इन गेंदबाजों ने किया था धाकड़ प्रदर्शन

मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में सदी हुई शुरुआत करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तगड़े झटके देते हुए 188 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे। जबकि 2 विकेट रवींद्र जडेजा की खाते में गए थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबले में बीच के ओवरों में पूरी तरह लड़खड़ा गई और 40 ओवरों के अंदर ही सिमट गई थी।

ये भी पढ़ें :ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन बने ‘किंग’, अक्षर पटेल को बंपर फायदा, टाॅप 10 से बाहर विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में होगी डेविड वॉर्नर की वापसी?

टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(Devid Warner) पहले वनडे मुकाबले में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे। मगर अगर वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो संभवत उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।

जबकि पहले वनडे मुकाबले में ट्रेविस हेड के साथ पारी की शुरुआत करने वाले मिशेल मार्श मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। मिशेल मार्श भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में सफल रहे थे।

ये भी पढ़ें :IND VS AUS : कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या का बदला तेवर, लाइव मैच में इस बात पर अंपायर पर निकाला गुस्सा