Placeholder canvas

IND vs AUS: WTC Final के पहले दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, ट्रेविस हेड ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए WTC फाइनल के पहले दिन 327 रन बना लिए हैं। फिलहाल उन्होंने केवल 3 विकेट खोए हैं। ऐसे में टीम इंडिया को दूसरे दिन वापसी की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने आज शतकीय पारी खेली।

IND vs AUS मैच के पहले दिन बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

1. प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट फाइनल में 200+ रन की साझेदारी :-
रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन बनाम भारत, 2003
स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, आज

2. ऑस्ट्रेलिया अब एकमात्र ऐसा देश है जिसके एक से अधिक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने प्रमुख ICC मेन्स टूर्नामेंट फ़ाइनल में शतक बनाए हैं।

3. वर्ल्ड कप फाइनल 2007 में एडम गिलक्रिस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ट्रैविस हेड, आज प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट फाइनल में शतक लगाने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी :-

WC 2003 में रिकी पोंटिंग
WC 2007 में एडम गिलक्रिस्ट
CT 2009 में शेन वॉटसन
WTC 2023 में ट्रैविस हेड (आज)

4. प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंट फाइनल में 5 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले खिलाड़ी :-

क्लाइव लॉयड – 102 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975
क्रिस केर्न्स – 102* बनाम भारत, 2000
ट्रैविस हेड – 146* बनाम भारत आज

5. ट्रेविस हेड आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इस टूर्नामेंट में पिछला उच्चतम स्कोर 2021 में डेवोन कॉनवे का 54 था।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिल गया विराट कोहली जैसा नया विस्फोटक बल्लेबाज, अकेले दम पर मैच जिताने की रखता क्षमता

6. प्रमुख आईसीसी पुरुष टूर्नामेंटों के नॉकआउट चरण में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर :-

4* – स्टीव स्मिथ
3 – रिकी पोंटिंग
3 – एडम गिलक्रिस्ट
3 – शेन वॉटसन

7. पैट कमिंस अब कुल
– 50 टेस्ट
– 50 टी20ई
– बिल्कुल 100 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं।

8. स्टीव स्मिथ की टेस्ट में औसत आज 60 से ऊपर पहुंच गईं।

9. गेंदबाज़ जिनके खिलाफ मारनस टेस्ट क्रिकेट में एक से अधिक बार आउट हुए :-

2 – रवींद्र जडेजा
2 – शाहीन अफरीदी
2* – मोहम्मद शमी

10. रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड में पिछले 6 टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहें हैं।

ये भी पढ़ें- साईं सुदर्शन के तूफान में उड़ी धोनी की टीम CSK, 204 के स्ट्राइक से ठोके 96 रन, 6 छक्के भी उड़ाए