Placeholder canvas

IND vs AUS WTC Final: पहले दिन का खेल खत्म, हेड और स्मिथ के आगे भारतीय गेंदबाज हुए बेबस, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 327/3

बीते दिन भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का आगाज हुआ। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह पक्की कर पाया है।

जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मुकाबला हैं। पहले दिन का मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 327/3 रन बना लिए हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने दिलाई अच्छी शुरुआत, उस्मान ख्वाजा हुए डक पर आउट

टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया। आईपीएल में शानदार फॉर्म में रहें मोहम्मद सिराज ने भारत को एक शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को डक पर चलता किया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: WTC Final के पहले दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, ट्रेविस हेड ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

जिसके बाद डेविड वार्नर और मार्नस लैबुशेन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। 43 के निजी स्कोर पर वार्नर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने। जिसके तीन ओवर के अंदर ही मोहम्मद शमी ने मार्नस को आउट कर भारत को गेम में ला दिया। इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3 था।

स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच नाबाद 251 की साझेदारी, ट्रेविस ने ठोका शतक

ऐसे में स्टीव स्मिथ 95* और ट्रेविस हेड 146* के बीच एक कमाल की साझेदारी हुई। इन दोनो के बीच नाबाद 251 रन की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी। जिसके चलते पहले दिन का मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 3 विकेट खो 327 का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। भारतीय टीम को कल मैच में वापसी करने के लिए कुछ जल्द विकेट लेने होंगे।

ये भी पढ़ें- IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली की एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें नई लिस्ट