Placeholder canvas

IND vs IRE : खत्म हुआ इंतजार, आयरलैंड दौरे पर मिला रोहित शर्मा से भी धाकड़ बल्लेबाज

भारत और आयरलैंड के बीच खेले गये पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा को दिया जा रहा है, जो लाजमी भी है। आयरलैंड के 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने बेहद शानदार पारी की शुरूआत करायी। दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी की।

IND vs IRE

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने पहली जीत हासिल की। हार्दिक का कप्तान के तौर पर डेब्यू सफल रहा। इस मैच में इंडिया की तरफ से ओपनिंग आए दीपक हुड्डा ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को खुश कर दिया, जिसके बाद से सभी उनकी तुनला रोहित शर्मा से कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि दीपक हुड्डा में रोहित शर्मा की झलक दिखती है।

दीपक हुड्डा
आयरैलंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में ईशान किशन के साथ दीपक हुड्डा ओपनिंग करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, ओपनिंग पर ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ आते हैं, लेकिन इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया और उन्होंने इस मौके का बखूबी फायदा उठाया। दीपक हुड्डा ने हुए 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेली। दीपक ने टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई, जिसकी बदौलत टीम को जीत की राह पर चलने में कोई मुश्किल नहीं हुई।

IND vs IRE

दीपक हुड्डा ने इसी साल रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 451 रन बनाए थे। लखनऊ ने दीपक हुड्डा को मेगा ऑक्शन में 5.75 करोड़ रूपए देकर अपने खेमे में शामिल किया था। दीपक ने अपनी फ्रेंचाइजी को बिल्कुल निराश नहीं किया। Also Read : IND vs IRE : पहले टी20 में बने कुल 14 रिकाॅर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हार्दिक पांड्या

IND vs IRE

दीपक हुड्डा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने इंडिया के लिए अब तक 2 एक दिवसिय और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। दीपक के पास पारी की शुरुआत कर क्रीज़ पर जम कर खेलने की कला है। क्रीज पर टिक कर तूफानी बल्लेबाजी करने में दीपक माहिर हैं। अगर वो ऐसे ही खेलते रहे तो, वे आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं। Also Read : IND vs IRE : क्लीन स्वीप के इरादे से आज उतरेगी Team India, ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11; देखें लिस्ट