Placeholder canvas

आखिरी ओवर में चाहिए थे 16 रन, विराट कोहली ने ऐसे छीना PAK के जबड़े से जीत; पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मेलबर्न में खेले गए ऐतिहासिक मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पड़ोसी मुल्कों को चार विकेट से परास्त किया है।

यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दोनों टीमों के बीच मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक कांटे की लड़ाई चली। आखिरकार भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रही। ऐसे में आइए नजर डालते हैं पूरे मुकाबले के रोमांच पर।

आखिरी ओवर का ऐसा था रोमांच

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाईवोल्टेज मुकाबले में आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। भारत की तरफ से क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या मौजूद थे। जबकि पड़ोसी देश के क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने लास्ट ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद नवाज़ को गेंद थमाई।

ओवर की पहली गेंद –

मोहम्मद नवाज की ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या स्ट्राइक पर थे। हार्दिक पांड्या ने इस गेंद पर हवाई शॉट मारने का प्रयास किया मगर वे बाबर आजम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

ओवर की दूसरी गेंद-

यहां से भारतीय टीम को जीत के लिए 5 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी। हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे दिनेश कार्तिक ने 1 रन लेकर स्ट्राइक विराट कोहली को थमा दी।

ओवर की तीसरी गेंद-

मोहम्मद नवाज के ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली ने 2 रन लिए। ऐसे में स्ट्राइक उन्हीं के पास थी। यहां से जीत के लिए भारतीय टीम को 3 गेंदों पर 13 रनों की दरकार थी।

ओवर की चौथी गेंद-

पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज चौथी गेंद फेंकने से पहले पूरी तरह प्रेशर में दिखाई पड़ रहे थे। उन्होंने चौथी गेंद Virat Kohli के कमर के ऊपर फुलटास फेंकी। जिसे Virat Kohli ने बिना लाग लपेट के 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। अंपायर नहीं कमर के ऊपर फुलटास होने के कारण इस गेंद को नो बॉल करार दिया।

ओवर की चौथी गेंद फ्री हिट के तौर पर –

नो बाल फेंकने के बाद नवाज ने फ्री हिट के लिए गेंद फेंकी। मगर उन्होंने होशियारी दिखाते हुए गेंद वाइड फेंक दी।

चौथी गेंद दोबारा से फ्री हिट के लिए-

मोहम्मद नवाज ने वाइड गेंद करने के बाद एक बार फिर चौथी गेंद फेंकी। इस गेंद पर Virat Kohli पूरी तरह से चूक गए और गेंद स्टंप्स से जाकर लगी। हालांकि गेंद पर फ्री हिट होने के कारण विराट कोहली आउट नहीं हुए और उन्होंने इस दौरान दौड़कर 3 रन भी बना लिए।

ओवर की पांचवी गेंद-

ओवर की पांचवी गेंद फेंकने आए मोहम्मद नवाज ने इस गेंद पर दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर के हाथों स्टंप्स आउट करा दिया। भारतीय टीम को अभी भी जीत के लिए 2 रन बनाने की दरकार है।

ओवर की छठी (वाइड)-

दिनेश कार्तिक के आउट होने के बाद विकेट पर आए आर अश्विन को भारतीय टीम की जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे। उन्होंने होशियारी दिखाते हुए ऑफ स्टंप की तरफ खुद को खड़ा किया। ऐसे में मोहम्मद नवाज ने लेग साइड से उन्हें बोल्ड करने की सोची, लेकिन गेंद उनकी उम्मीद से कहीं ज्यादा घूम गई और ऐसे में को गेंद वाइड हो गई। यहां से मैच बराबर हो गया।

ओवर की छठी गेंद-

मोहम्मद नवाज की आखिरी गेंद पर आर अश्विन ने मिड ऑफ की तरफ शॉट खेलकर 1 रन बटोर लिया। इसी 1 रन के साथ भारतीय टीम मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल