Placeholder canvas

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार से बौखलाए Shoaib Akhtar, अंपायर पर उठाई उंगली तो फैंस ने ऐसे लगा दी क्लास

Shoaib Akhtar: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम ने बीते 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रोमांचक जीत हासिल की है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इस मैच में 4 विकेट से पटखनी दी है। इसी के साथ भारतीय टीम ने साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

भारतीय टीम को रोहित की कप्तानी में ऐसे समय पर जीत मिली है। जब पूरे भारतवर्ष में दीपावली का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में इस जीत की खुशियां दोगुनी हो गई है। लेकिन पाकिस्तान को मुकाबले में आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar आपा खोते नजर आए हैं।

उन्होंने इस मुकाबले में भारत में मिली हार के बाद मैच के अंपायर को निशाने पर लिया। हालांकि, Shoaib Akhtar को एक भारतीय फैन ने सबक सिखा दिया है।

रोमांच से भरपूर था मैच

आपको बताते चलें कि मुकाबले की पारी के आखिरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां पर पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने कमर के ऊपर गेंद फेंकी। जिस पर विराट कोहली ने छक्का जड़ दिया।

मैदानी अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बौखलाये नजर आए। उन्होंने अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK : 3 कारण, जिसके चलते पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली रोमांचक जीत; आखिरी सबसे अहम

Shoaib Akhtar ने अंपायर पर किया तंज

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar ने विराट कोहली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,’ अंपायर भाइयों आज रात सोचिएगा जरूर।’

भारतीय फैंस ने दिया शोएब को करारा जवाब

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कई इंडियन फैंस ने टिप्पणी करते हुए उन्हें सबक सिखाया है। आपको बताते चलें कि शोएब पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कमर से गेंद तक एक लाइन भी खींची। जिसमें साफ तौर पर देखता जा सकता है कि गेंद कमर से ऊपर जा रही थी।

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में चार विकेट से हराकर पिछले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। पिछले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल