Placeholder canvas

IND vs SA: दूसरे टी20 मैच से पहले आई बुरी खबर, इस वजह से रद्द हो सकता है मुकाबला

IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी के बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टी ट्वेन्टी मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाना है। मेजबान टीम ने पिछले महीने की 28 सितंबर को तिरुअनंतपुरम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में मेहमानों को कड़ी शिकस्त दी थी।

ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करके सीरीज पर कब्जा करने का प्रयास करेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीमित ओवरों की सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उड़ान भरनी है, हालांकि भारतीय टीम को T20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है।

आज के मुकाबले में बारिश बन सकती है बाधा (IND vs SA)

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुकाबले के ओवर कम करके मुकाबला करवाया जा सकता है।

लेकिन अगर बारिश होती है तो मैदान के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए चिंताएं बढ़ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच इस मैदान पर एक मुकाबले को रद्द करना पड़ा था।

बारिश होने के बाद मुकाबला हो पाएगा इस बात की उम्मीद से काफी कम है। अगर बात करें मौसम की तो एक्वा वेदर (AccuWeather) की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दौरान बादल छाए रहेंगे जबकि बारिश होने के आसार भी लगभग 40 फ़ीसदी के आसपास है।

गुवाहाटी : पिच रिपोर्ट (IND vs SA)

आपको बताते चलें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा इस बात की पूरी उम्मीद है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी। इस मैदान पर अगर भारतीय टीम की बात करें तो यहां पर टीम इंडिया (Team India) का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है।

साल 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच का एक मुकाबला रद्द हो चुका है। वहीं एक मैच में टीम इंडिया को कड़ी शिकस्त मिली थी। अब तक इस मैदान पर कुछ 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। इस मैदान पर अगर उचित को की बात करें तो इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने साल 2019 में भारत के खिलाफ चार विकेट खोकर 160 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे और यह इसको इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर है।

ये भी पढ़ें- सीरीज जीतने के बाद जश्न में डूबे रोहित और विराट, ड्रेसिंग रुम की सीढ़ियों पर ऐसे झूमते दिखे, देखें Video

जबकि इस मैदान पर भारत ने साल 2017 में न्यूनतम स्कोर के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 ओवर में 118 रन बनाए थे। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली और बाद में बल्लेबाजी करने वाली यानी कि दोनों टीमों को दो-दो बार जीत नसीब हुई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें इस प्रकार है :- 

टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? कोच राहुल द्रविड़ ने खोला बड़ा राज