Placeholder canvas

T20 वर्ल्ड कप के लिए कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? कोच राहुल द्रविड़ ने खोला बड़ा राज

टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है जबकि सीरीज का दूसरा T20 मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला जाना है।

T20 सीरीज संपन्न होने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी और इसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेलने के लिए उड़ान भरेगा। वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं।

पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए और अब जसप्रीत बुमराह (Jaspreet bumrah) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज से बाहर हो गए हैं और कहा यह भी जा रहा है कि वह आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेलेंगे। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से जडेजा के संबंध में कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन अब तक निकल कर सामने नहीं आई है।

खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का हिस्सा : राहुल द्रविड़

दरअसल, टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले प्रेस वार्ता करते हुए आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां सामने रखी।

राहुल द्रविड़ ने कहा,” चोट जैसी घटनाएं खेल का हिस्सा है।” साथ ही द्रविड़ का यह भी मानना है कि टीम मैनेजमेंट आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अब तक अपनी शानदार टीम तैयार कर चुका है।

ये भी पढ़ें- धोनी पर फैन ने लगाया इरफान पठान के करियर बर्बाद करने का आरोप, अब खुद पूर्व ऑलराउंडर ने दिया जवाब

टीम में मौजूद है टैलेंटेड खिलाड़ी

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ मानते हैं कि उनकी टीम का माइंडसेट बिल्कुल क्लियर है कि आगामी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का कांबिनेशन और प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाला है। द्रविड़ की मानें तो कोई भी टीम अधिक दिनों पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव (सिलेक्शन) नहीं करती है।

साथ ही द्रविड़ ने यह बताया कि उन्हें पूरे तौर पर जानकारी है कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में कैसे खिलाड़ियों को जगह देनी है। द्रविड़ अपनी बातचीत के दौरान आगे स्वीकार करते हुए कहते हैं कि टीम मैनेजमेंट ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम में टैलेंटेड बल्लेबाजों और गेंदबाजों को रखा है और यह वर्ल्ड कप के लिए एक बेहतर टीम है।

सामने वाली टीम के अनुसार परिवर्तित की जाएगी अपनी टीम

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा,”ऑस्ट्रेलिया में हम पांच अलग-अलग स्टेडियम में मुकाबले खेलेंगे। ऐसे में इस बात की जरूरत होगी कि टीम में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हमेशा मौजूद रहे। और साथ ही विपक्ष की कौन सी टीम है उसके अनुसार भी टीम में फेरबदल करने की संभावना बरकरार रहेगी।”

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने रचा इतिहास तो सूर्यकुमार यादव ने किया कमाल, तीसरे T20 में बने कुल 15 रिकाॅर्ड