Placeholder canvas

IND VS SA: 5 कारण, सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका पर टीम इंडिया ने हासिल की एतिहासिक जीत

सेंचुरियन के मैदान पर अभी तक एशियाई टीमों के लिए टेस्ट जीतना किसी सपने से कम नहीं था। मगर टीम इंडिया ने जिस अंदाज में दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन के मैदान पर पटखनी दी है। इसे कोई हल्के में नहीं ले सकता है।

अभी तक सेंचुरियन के मैदान पर एशिया की कोई भी टीम टेस्ट नहीं जीत सकी थी। मगर टीम इंडिया ने यह कर दिखाया। सेंचुरियन टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के शेष बचे छह विकेट झटकाते हुए दोपहर के लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर रोक दिया। सीरीज का पहला टेस्ट जीतने के साथ इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया की जीत के बाद ऐसे में हम आपको उन पांच कारणों से रूबरू कराते हैं जिनकी वजह से टीम इंडिया इस टेस्ट को जीतने में सफल रही है।

शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप

kl mayank

सेंचुरियन टेस्ट मुकाबले को टीम इंडिया के नाम करने में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का सबसे बड़ा हाथ रहा। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने सेंचुरियन की कठिन पिच पर पहले विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की। जिसकी मदद से टीम इंडिया पहली इनिंग में 327 रन बनाने में कामयाब रही।

इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका की गेंदबाजों की खराब लेंथ। केएल राहुल ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। जबकि उनके साथी खिलाड़ी मयंक अग्रवाल ने पचासा ठोका।

राहुल ने समझी अपनी जिम्मेदारी

केएल राहुल

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हिटमैन रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेल रही है। ऐसे में उनकी जगह पर केएल राहुल को बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टेस्ट उप कप्तान नियुक्त किया है। जिसकी जिम्मेदारी केवल राहुल बखूबी निभा रहे हैं।

उन्होंने बेहतरीन ढंग से बल्लेबाजी करते हुए अपना खाता खोलने के लिए 21 गेंदें ली। केएल राहुल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाए।

शमी के आगे नेस्तनाबूद हुई अफ्रीकी बैटिंग

SHAMI SQ

सेंचुरियन की पिच पर दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भूल बैठे थे जबकि भारतीय तेज गेंदबाज शमी ने लाइन पकड़कर के बल्लेबाजी क्रम को उखाड़ फेंका।मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट लिए। जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 3 विकेट झटके। इस टेस्ट के दौरान मोहम्मद शमी ने अपने कैरियर के 230 विकेट भी पूरे किए।

सेकंड इनिंग में भी बरकरार रहा इंडिया के गेंदबाजों का दबदबा

bumrah test

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम इंडिया को जरूरत के समय विकेट दिलाएं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 3_3 विकेट झटके। जबकि सिराज और अश्विन ने दो-दो विकेट लेकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

टॉस का बॉस बनकर कोहली ने जिताया मैच

विराट कोहली

भारत के कप्तान विराट कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय टीम को मजबूती प्रदान की।विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने सही साबित किया। आपको बता दें कि सेंचुरियन कि इस पिच पर चौथी पारी में बैटिंग करना काफी कठिन है। इसके अलावा इस मैदान पर ढाई 100 रनों का लक्ष्य पाना भी टेढ़ी खीर है।

ये भी पढ़ें- कोहली की छिनी कप्तानी तो न्यूजीलैंड ने PAK में खेलने से किया मना, जानिए साल 2021 की 10 बड़ी कंट्रोवर्सी