Placeholder canvas

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज, इन दिग्गजों की होगी छुट्टी! देखें संभावित लिस्ट

भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में 1_0 की मात दी है। आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इसके लिए बीसीसीआई आज भारतीय टीम का ऐलान करेगी।

गौर करने वाली बात ये है कि अभी साउथ अफ्रीका टूर के लिए जाने वाली भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज की टीम ही सुनी जाएगी। एक दिवसीय सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी।

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट और 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। पहले इन दोनों देशों के बीच t20 सीरीज भी खेली जानी थी मगर कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखकर बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज बाद में खेलने का फैसला किया है। इसके चलते अभी इसलिए स्थगित कर दी गई है।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका टूर पर 26 दिसंबर को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी। 26 दिसंबर से शुरू होने वाला यह बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के सुपर स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानेसबर्ग और आखिरी टेस्ट मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स 1 जनवरी खेला जाएगा।

रहाणे से छीना जा सकता है उपकप्तानी का जिम्मा

rahane..5

भारतीय टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन रहाणे इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अगर उनकी हालिया फॉर्म को देखें तो वे बल्ले से पूरी तरह नाकाम रहें है। ऐसे में कहा यह जा रहा है कि रहाणे से टेस्ट की उप कप्तानी लेकर रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया उप कप्तान बनाया जा सकता है।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका में पहले से मौजूद इंडिया ए की टीम से खेलकर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी को भी चयनकर्ता पहले टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम में जगह दे सकते हैं।

इशांत शर्मा को न चुनकर इन दिग्गजों की होगी वापसी

ishant sharma in test teem ..2

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले इशांत शर्मा इन दिनों पूरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट में बेहद खराब प्रदर्शन किया था।

ऐसे में उनकी जगह पर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे यंग प्लेयर को भारतीय मैनेजमेंट टीम में जगह दे सकती है। दूसरी तरफ विश्व कप के बाद से आराम कर रहे टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है।

साउथ अफ्रीका टूर के लिए कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जेडजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, देखें लिस्ट