skip to content

टीम इंडिया से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, 7 महीने से बाहर बैठे इस दिग्गज खिलाड़ी को BCCI ने दी जगह

हाल ही में चोट से उबरकर नेशनल टीम में वापसी करने वाले भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) बैक स्ट्रेस फैक्चर के कारण एक बार फिर भारतीय टीम की स्क्वायड से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह लेने के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की टीम में एंट्री हुई है।

शुक्रवार को बीसीसीआई (BCCI) ने ट्विटर पर मोहम्मद सिराज की टीम इंडिया में एंट्री के बारे में जानकारी दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का एक मैच खेला जा चुका है जबकि दो मुकाबले अभी भी खेले जाने से हैं।

ऐसे में मोहम्मद सिराज इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि मोहम्मद सिराज की वापसी टी20 टीम इंडिया में 7 महीने के बाद वापसी हुई है। फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से सीरीज में आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाना है जबकि अंतिम मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

इन धुरंधरों को पछाड़कर टीम में हुए हैं शामिल

आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह की जगह भरने के लिए टीम में पहले से ही दीपक चाहर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज दौड़ में शामिल थे। लेकिन अंत में चयनकर्ताओं ने युवा तेज गेंदबाज सिराज को जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी।

मोहम्मद सिराज हाल के समय में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। सिराज ने कुछ समय पहले इंग्लैंड में वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेली है। जहां पर उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। एक मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन के मैदान पर समरसेट के खिलाफ एक पारी में 82 रन के एवज में 5 विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास तो जसप्रीत बुमराह ने किया कमाल, पहले ODI में बने 15 रिकाॅर्ड

मोहम्मद सिराज अब तक के कैरियर में टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 40 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 73 रन देकर पांच विकेट रहा है। जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद सिराज के खाते में अब तक 13 विकेट दर्ज हैं। वही T20 क्रिकेट में भी यह तेज गेंदबाज पांच विकेट लेने में अब तक सफल रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की T20 स्क्वायड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग 11 से बाहर देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन