Placeholder canvas

सौरव गांगुली ने की भविष्यवाणी, बताया साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीत पाएगी या नहीं?

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाली 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पहुंच गई है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में भारतीय टीम इस बार विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को पटखनी देना चाहेगी।

टीम इंडिया ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी दौरान भारतीय टीम कंगारुओं की धरती पर उसे दो बार अटकर्नी देने में सफल हुई है। दूसरी तरफ भारत ने बीते दिनों कोरोनावायरस के कारण स्थगित होने वाली सीरीज में भी 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। मौजूदा टेस्ट सीरीज भारतीय टीम जीतेगी या नहीं इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष Sourav Ganguly ने बड़ी बात कही है।

टीम इंडिया इस बार जीत सकती है टेस्ट सीरीज: Sourav Ganguly

Sourav Ganguly

बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly का ऐसा मानना है कि इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात देने में सफल होगी। उन्होंने अपना यह बयान एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए एक बयान दिया।

Sourav Ganguly ने अपने बयान में कहा, “मुझे लगता है कि भारत के पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का बड़ा मौका है। भारत दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर बीते 29 सालों से टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रहा है। लेकिन विराट कोहली इस बार इस मिथक को तोड़ना चाहेंगे।” मगर टीम इंडिया के स्टार प्लेयरों के दौरे से पहले चोटिल हो जाने के कारण चिंताएं जरूर बढ़ गई हैं।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा दौरे से पहले ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान कानपुर के ग्रीन पार्क में पहला मुकाबला खेलते समय चोटिल हो गए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज के दौरान राह आसान होने वाली नहीं है।

26 दिसंबर को खेला जाएगा सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला

991386 1

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को होनी है। 26 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में पहला टेस्ट खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में और सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है। टेस्ट सीरीज संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली या सौरव गांगुली? किसकी बात है सच! दोनों कर रहे अलग-अलग दावे, देखें वीडियो