Placeholder canvas

IND vs SL: केएल राहुल ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका के जबड़े से छीनी जीत, वनडे सीरीज पर भारत का कब्जा

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया केएल राहुल नाबाद (64 रन) और हार्दिक पांड्या (36 रन) की दमदार पारियों की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 64 रन केएल राहुल ने बनाए जबकि श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमार औरकरुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए। कोलकाता वनडे अपने नाम करने के साथ ही भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है।

केएल राहुल की दमदार अर्धशतकीय पारी

श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 103 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 64 रनों की साहसिक पारी खेली है।

उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम मुकाबले में श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 53 गेंदों पर 4 चौकों की बदौलत 36 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों पर 5 चौके लगाकर 28 रनों की दमदार पारी खेली।

मेजबान टीम का शीर्षक्रम नाकाम

श्रीलंका दौरा मिले 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अपने प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट शुरुआत में ही खो दिए। रोहित शर्मा 21 गेंदों पर 17 रन बनाकर चलते बने।

शुभ्मन गिल ने 12 गेंदों पर 21 रन बनाए। पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले विराट कोहली आज के मुकाबले में मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 33 गेंदों पर 28 रन बनाकर रजिथा का शिकार बने।

ये भी पढ़ें :IND vs BAN: श्रेयस-अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया जीत

लाहिरू कुमार ने भारत को दिए शुरुआती झटके

लक्ष्य का बचाव करने उतरी श्रीलंका के लिए लहिरु कुमारा ने शुरुआती दो विकेट अपने नाम किए। मेहमान टीम के इस गेंदबाज ने विराट कोहली और गिल को पवेलियन की राह दिखाई। विराट कोहली आज के मुकाबले में केवल 4 रन बना सके और शुभमन गिल 21 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका के लिए इन्होंने बनाए थे सबसे ज्यादा रन

मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 रन नुवानिंदु फर्नांडो ने बनाए। उन्होंने रन आउट होकर अपना विकेट गंवाने से पहले 63 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 50 रन बनाए। उनके साथी सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो 4 चौकों की बदौलत 20 रन बनाकर पवेलियन गए। अविष्का को मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया।

मेहमान टीम के इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं

श्रीलंका के लिए लाहिरु कुमारा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए। करुणारत्ने ने रोहित और हार्दिक पांड्या को पवेलियन भेजा जबकि लहिरु कुमारा ने शुभ्मन गिल और विराट कोहली को अपना शिकार बनाया। अक्षर पटेल को धनंजय डिसिल्वा ने पवेलियन की राह दिखाई।

ये भी पढ़ें :IND vs SL : पहले वनडे में श्रीलंका ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुए कई बड़े बदलाव, यहां जानें प्लेइंग 11