Placeholder canvas

IND vs SL: दूसरे टी20 में हार्दिक पांड्या कर सकते हैं 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया है वही इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से पुणे के एमसीए स्टेडियम में आयोजित होना है।

हार्दिक पांड्या अब इस मैच को जीतकर इस T20 सीरीज का चैंपियन बनना चाहेंगे जिसके लिए हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में यह 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या अपने प्लेइंग इलेवन में कौन से 3 बड़े बदलाव कर सकते हैं।

दूसरे मुकाबले में यह बदलाव कर सकते हैं पांड्या

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी प्लेइंग इलेवन से तीन खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-IND vs SL: जानिए कौन है 98 छक्के जड़ने वाले जितेश शर्मा, जिसे संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में मिली एंट्री

दरअसल इसमें सबसे पहले नाम आता है संजू सैमसन का जो कि पहले टी-20 मुकाबले में 5 रन बनाकर ही आउट हो गए थे हालांकि अब वह चोटिल के बाद इस पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

प्लेइंग इलेवन में दूसरा बड़ा बदलाव

इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में हर्षल पटेल ने खराब गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 41 रन दे दिए थे भले ही हर्षल पटेल को दो सफलता हाथ लगी परंतु वह किफायती गेंदबाजी नहीं कर पाए जिसके पश्चात हार्दिक हर्षल पटेल को बाहर कर उनकी जगह अर्शदीप सिंह को शामिल कर सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन में तीसरा बड़ा बदलाव

इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या तीसरा बड़ा बदलाव करते हुए यूज़वेंद्र चहल को बाहर करके उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर सकते हैं।

बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है वही चहल ने 2 ओवर करते हुए 26 रन लुटा दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे जिसके चलते कप्तान  उन्हें बाहर कर सकते हैं।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

दूसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने उतरेंगे तो वही नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आएंगे वहीं नंबर चार पर राहुल त्रिपाठी तथा नंबर पांच पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आएंगे। छह नंबर पर दीपक हुड्डा तथा सात नंबर पर अक्षर पटेल की जगह पक्की है।

गेंदबाजी डिपार्टमेंट

गेंदबाजी में एकमात्र स्पिनर के रूप में हार्दिक पांड्या वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं वही दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में उमरान मलिक, शिवम मावी और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी के रूप में जगह मिलेगी।

यह भी पढ़ें : IND vs SL: आखिरी गेंद पर मिली हार पचा नहीं पा रहे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, बताया भारत के खिलाफ कहां हुई चूक