Placeholder canvas

IND vs SL : आज होगा पहला T20 मुकाबला, जानिए किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

टीम इंडिया वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में करारी मात देने के बाद उत्साह से लबरेज नजर आ रही है। रोहित एंड कंपनी विंडीज को T20 में मात देने के बाद सीधा कोलकाता से लखनऊ पहुंच गई।

लखनऊ में श्रीलंका और भारत के बीच t20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आज, 24 फरवरी को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम अपने विजय रथ को आगे बढ़ाना चाहेगी। T20 सीरीज के बाकी दो मुकाबले धर्मशाला में खेले जाने हैं।

विराट कोहली नहीं खेलेंगे श्रीलंका के खिलाफ, इन दिग्गजों की हुई वापसी

virat@indश्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं नजर आएंगे जबकि आलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।

लखनऊ की इकाना स्टेडियम में होने वाले पहले T20 मैच में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं और विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेलेंगे ऐसे में उनके स्थान पर नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है।

इस तरह का हो सकता है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम

surya bat1
हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से चोट के कारण बहार हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। वहीं टीम प्रबंधन नंबर पांच पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को उतारने की प्रबल संभावना है।

रविंद्र जडेजा नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। जडेजा के बाद हर्षल पटेल बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आ सकते हैं। भारतीय टीम भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल के साथ पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है।

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

images 57 6

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।

ये भी पढ़ें- IND vs WI: बाबर आजम को पछाड़ रोहित शर्मा ने हासिल किया टी20 क्रिकेट में ये खास मुकाम