Placeholder canvas

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट जगत में मचाया तहलका, महज 2 विकेट हासिल कर टूट जाएगा कुंबले-भज्जी का रिकाॅर्ड

Ind vs Wi: टीम इंडिया के खतरनाक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज है। रविचंद्रन अश्विन का नाम दुनिया के सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में आता है।

भारतीय क्रिकेट टीम में रविचंद्रन अश्विन और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जोड़ी को सबसे खतरनाक जोड़ी भी माना जाता है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने कई बार अपनी जोड़ी के दम पर टीम इंडिया को अकेले मैच जिताया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा एक बहुत बड़ा है रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

Read More-IND vs WI: दूसरे दिन का खेल खत्म, कोहली ने ठोकी सेंचुरी तो अश्विन ने जड़ा पचासा, वेस्टइंडीज 352 रन से पीछे

अश्विन और जडेजा ने किया कमाल

भारतीय टीम के खतरनाक स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया था।

रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन ने अपनी शानदार जोड़ी की मिसाल पेश की है और इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों ने मिलकर 500 विकेट चटका लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने यह उपलब्धि 49 मैचों में हासिल की है। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 226 तो वही रविचंद्रन अश्विन ने 274 विकेट चटकाए हैं।

2 विकेट लेकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 500 विकेट लेकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी जोड़ी बन गई है अगर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 2 विकेट और ले लेते हैं तो वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी बन जाएगी। अभी तक इस मामले में नंबर वन पर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह की जोड़ी है। जिन्होंने अभी तक भारत के लिए 501 विकेट चटकाए हैं।

Read More-22 साल के भारतीय धुरंधर ने निकाली पाकिस्तान की हवा, तूफानी शतक ठोक टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत