Placeholder canvas

सूर्या और तिलक ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और वेस्टइंडीज के जबड़े से छीन लिया जीत

IND vs WI: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैचों की T20 सीरीज में अपना तीसरा T20 मैच कल 8 अगस्त को खेला है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को तीसरा T20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया है और सीरीज में शानदार वापसी की है। जिसके वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज 2-1 पर पहुंच गई है। तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की तरफ से खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मैच जिताया।

भारत को मिला था 160 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से डेथ ओवरों में कप्तान रोमन पावेल ने बहुत ही विस्फोटक बल्लेबाजी की।

19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए। जबकि एक अक्षर पटेल और एक मुकेश कुमार को विकेट हासिल हुआ।

Read More…वर्ल्ड कप 2023 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग 11, इस दिग्गज को किया बाहर, देखें लिस्ट

भारत ने जीता तीसरा T20

एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत तीसरे T20 मैच में बहुत ही खराब हुई। अपना पहला t20 मैच खेल रहे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल भी एक बार फिर से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। जिसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला।

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20 मैच में 44 गेंद में 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए। सूर्यकुमार यादव के साथ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी शानदार बल्लेबाजी की।

सूर्यकुमार यादव की आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए और कप्तान हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा के साथ अंत तक बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को मैच जिताया। अपना तीसरा T20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबार्ड परी 37 गेंद में खेली।

Read More…IND vs WI 2023: दूसरे टी20 में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट