Placeholder canvas

IND vs AUS: अगर इंदौर टेस्ट में तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो चलना होगा ये तगड़ा दांव!

IND vs AUS: टीम इंडिया तीसरे टेस्ट में एक मुश्किल स्थिती पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 76 रन का लक्ष्य मिला हैं। इस टेस्ट में अभी तीन दिन बाकी है तो टेस्ट का ड्रॉ होना नामुमकिन है। अब टीम इंडिया को अगर ये टेस्ट मैच जीतना है तो गेंदबाजों को कुछ अविश्वसनीय करना होगा।

रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को करना होगा कमाल, स्पिन गेंदबाजों को पिच से मिल रही है मदद

अभी तक ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 81 का हैं। पर कल ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रन की जरूरत है ऐसे में गेंदबाजों को ये मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए एक रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने की जरूरत हैं। पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद है।

ये भी पढ़ें- आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीदार, अब गेंद से पाकिस्तान में मचाया कहर, अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत

टीम इंडिया के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी मौजूद है। इन दोनों ने कई बार खुद को साबित किया है। रोहित शर्मा को इनको ज्यादा से ज्यादा ओवर देने की जरूरत है। आज नाथन लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 विकेट लिए अगर भारतीय स्पिनर भी ऐसा कुछ कर पाते है तो वह ये टेस्ट मैच जीत इतिहास रच सकते हैं।

अक्षर पटेल भी साबित हो सकते है एक्स फैक्टर

इन दोनों के अलावा टीम के पास अक्षर पटेल भी मौजूद है। अक्षर का ट्रैक रिकॉर्ड भारत में काफी बेहतरीन रहा है। यहां 9 मैच में उनके नाम 40 विकेट है। जिसमें 5 पांच विकेट हॉल शामिल है।

उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 6/38 का है। वह भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। अगर वह ऐसा ही कुछ प्रदर्शन इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी करते है तो वह भारत को ये मुश्किल टेस्ट जीतने में मदद कर सकते हैं। भारत के इन तीनों गेंदबाजों को कल अपने कैरियर का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। इन तीनों पर ही अब भारत की जीत के उम्मीदें टिकी रहेंगी।

ये भी पढ़ें- बाबर आजम हुए फ्लाॅप, दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज ने ठोक दिए खड़े-खडे़ 4 छक्के, शोएब मलिक की टीम हारी