U19W T20 World Cup: भारतीय महिला टीम इस एक फैसले के दम पर बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में अंग्रेजों को धूल चटाकर रचा इतिहास
U19W T20 World Cup: भारतीय महिला टीम इस एक फैसले के दम पर बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में अंग्रेजों को धूल चटाकर रचा इतिहास

U19W T20 World Cup: भारतीय महिला टीम ने आज पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को फाइनल में हरा वर्ल्ड कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया हैं।

भारतीय महिला टीम ने आज इंग्लैंड की टीम को एकतरफा मैच में 7 विकेट से मात दी। पहले गेंदबाजी करते हुए टीम ने इंग्लैड की टीम को मात्र 68 रन पर ऑल आउट किया। जवाब में टीम ने ये लक्ष्य 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

कप्तान शेफाली के शानदार फैसले से टीम को मिली जीत

भारतीय कैप्टन शेफाली वर्मा जो सीनियर टीम का भी हिस्सा है ने टॉस जीत शानदार फैसला लेते हुए गेंदबाजी चुनी। इतना ही नहीं वह पहले गेंद से एग्रेसिव फील्ड सेट करती नज़र आई। जिसका फायदा टीम को पहले ही ओवर में हुआ। इंग्लैंड टीम ने मात्र 1 रन पर पहला विकेट गवां दिया। जिसके बाद भारतीय गेंदबाज पूरी पारी में हावी रहे। पावरप्ले में इंग्लैंड ने तीन विकेट खो दिए थे।

ये भी पढ़ें- उन्मुक्त चंद की टीम को मिली करारी हार, 32 साल का पाकिस्तानी बल्लेबाज हुआ फ्लाॅप, 8वें नंबर के बल्लेबाज ने मचाया तूफान

इसके बाद भी भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी, फील्डिंग करते हुए इंग्लैंड को कोई भी मौका नहीं दिया। इंग्लैंड की टीम से सबसे ज्यादा रन रायना मैकडोनाल्ड गै ने बनाए। उन्होंने 19 रन बनाए।

भारत की तरफ से सेबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा टिटस सधु का उन्होंने चार ओवर में मात्र 6 रन दिए साथ ही दो विकेट भी लिए। उनके अलावा अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो दो विकेट अपने नाम किए। कैप्टन शेफाली, सोनम यादव और मन्नत कश्यप ने भी एक एक विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन ही बना पाई।

तृषा और सौम्या की साझेदारी ने टीम को दिलाई जीत

जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम को शेफाली ने तेज शुरुआत दिलाने की कोशिश की पर इस कोशिश में वह मात्र 15 रन पर अपना विकेट गवां बैठे। उसके ठीक बाद श्वेता शेरावत जो इस टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर थी भी 5 रन पर आउट हो गई।

लग रहा था भारत के लिए ये छोटा लक्ष्य भी मुश्किल होगा पर तृषा और सौम्या तिवारी ने शनादर साझेदारी कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दोनों ने 24-24 रन बनाए। सौम्या नॉट आउट भी रही। इस जीत के साथ भारत इस वर्ल्ड कप का पहला संस्करण जीतने वाली टीम बन गई।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ अहम सीरीज के लिये 1 फरवरी को पहुंच जायेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, ये रहा पूरा शेड्यूल