Placeholder canvas

भारत की बेटियों ने क्रिकेट जगत में रचा इतिहास, अंग्रेजों को हराकर जीता पहला अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप

अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप: भारत की बेटियों ने क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया है। दरअसल अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को मात देकर अपने नाम खिताब कर लिया।

आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी

भारतीय महिला टीम का नेतृत्व शेफाली वर्मा के हाथ में था और ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की पहली चैंपियन बनी है।

बताते चलें कि इसके पहले भारतीय महिला की सीनियर टीम टी20 और पचास ओवर के वर्ल्ड कप फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इसके बावजूद वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही थी, लेकिन इस बाद अंडर 19 महिला टीम ने इतिहास रचकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पहले टी20 में अर्शदीप सिंह के अलावा टीम इंडिया के हार के तीन सबसे बड़े गुनहगार, आखिरी नाम सबसे अहम

महज 68 रनों पर सिमट गई इंग्लैंड

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी इंग्लैंड महिला की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं राह और पूरा टीम 17.1 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए महज 68 रनों पर सिमट गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 का अंक भी पूरा नहीं कर सका।

इंग्लैंड की महिला अंडर 19 की टीम में सबसे ज्यादा रन एलेक्सा स्टोनहाउस ने बनाए, जिन्होने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा ग्रेस स्‍क्रीवेंस 4 रन, नियाम फियोना हौलेंड 10 रन और सेरेन स्मेल, ने 3 रनों की पारी खेली।

7 विकेट से जीती भारतीय महिला टीम

जवाब में आयी भारतीय महिला टीम ने मिले लक्ष्य को महज 14 ओवर की बल्लेबाजी में पूरा कर लिया। भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सौम्या तिवारी और गोनगाडी त्रिशा ने बनाए। इन दोनों ने 24-24 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा श्वेता सेहरावत ने 5 रन बनाए। वहीं कप्तान शैफाली वर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया। ऐसे में महज 3 विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने मिले लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया।

भारत महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन :

शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, गोनगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), ऋर्षिता बसु, तितस साधू, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव।

इंग्लैंड महिला अंडर-19 प्लेइंग इलेवन :

ग्रेस स्‍क्रीवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हौलेंड, सेरेन स्मेल, रयान मैकडोनाल्ड गे, कारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रूव्‍स, ऐली एंडरसन, हनाह बेकर।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब बल्ले से मचाया कहर, धमाकेदार शतक ठोक टीम को दिलाई जीत