Placeholder canvas

IND vs NZ: पहले टी20 में अर्शदीप सिंह के अलावा टीम इंडिया के हार के तीन सबसे बड़े गुनहगार, आखिरी नाम सबसे अहम

IND vs NZ:  भारत और न्यूजीलैंड (Team India vs New Zealand) के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम को 21 रनों से मुंह की खानी पड़ी है। पहले टी-20 मुकाबले में भारत के लिए तीन गेंदबाजों ने बेहद लचर प्रदर्शन किया है। ऐसे में भारतीय टीम को मुकाबले में हार मिली है।

जबकि वाशिंगटन सुंदर की धमाकेदार 50 रनों की पारी पर पानी फिर गया है। इस आर्टिकल के जरिए आगे जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनके लचर प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम इस मुकाबले में हार गई है।

1. उमरान मलिक

भारतीय टीम के युवा गेंदबाज उमरान मलिक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में इनिंग्स का आठवां ओवर डाला था। उनके इस ओवर में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 16 रन निकाले थे। उनके इस ओवर में डेवोन कन्वे ने दो चौके और एक छक्का लगाया था।

2. अर्शदीप सिंह

कीवी टीम के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने जमकर रन लुटाए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 51 रन खर्च करके महज 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में कुल 27 रन खर्च किए। जो भारतीय टीम की हार का कारण बना।

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: धोनी से सीखे गुरूमंत्र को टीम इंडिया के खिलाफ अपनाया, हार्दिक पांड्या के अरमानों पर फेर दिया पानी

3. शिवम मावी

भारत के युवा गेंदबाज शिवम मावी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में धारहीन नजर आए। उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में भारत के लिए खराब गेंदबाजी की। शिवम मावी ने इस मुकाबले में 2 ओवर में 19 रन खर्च करके केवल एक विकेट ही चटकाए। दूसरे छोर से भारत के लिए इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की।

गौरतलब है कि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से परास्त करने वाली मेजबान टीम टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ही मेहमान टीम के हाथों 2-1 रनों से परास्त हो गई। सीरीज के अभी भी दो टी-20 मुकाबले खेले जाने बाकी‌‌ हैं। सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी को लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाज ने बांग्लादेश में गेंद से मचाया कहर, 40 रन देकर चटकाए 6 विकेट, 252 रन पर ढेर हुए मेजबान टीम