Placeholder canvas

IPL 2023 में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब बल्ले से मचाया कहर, धमाकेदार शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 27 रनों से प्रोटीज को परास्त करके तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में जीत दिलाने का पूरा श्रेय वेन डर डुसेन और एनरिक नोकिया के अलावा सिसंडा मांगला को जाता है।

इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस मुकाबले में बेहतरीन जीत दर्ज की है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इस मुकाबले में जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ शतक लगाया था।

271 रनों पर ढेर हो गई थी इंग्लैंड

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली इंग्लैंड के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 298 रन लगाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाजों ने शानदार काम किया लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 44 ओवर 2 गेंद खेलकर सिर्फ़ 271 रनों पर ही सिमट गई।

रैसी वैन डर डुसेन ने खेली 111 रन की तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में ‌रैसी वैन डर डुसेन ने 117 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 111 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके यह पारी साउथ अफ्रीका की टीम के जीत की अहम कारण बना।

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में नहीं मिला था कोई खरीदार

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान रैसी वैन डर डुसेन को कोई भी फ्रेंचाईजी ने भाव नहीं दिया और रैसी वैन डर डुसेन आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहे,

हालांकि जिस तरह से वो बेहतरीन फाॅर्म में चल रहे हैं और रन बरसाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में कही न कही उन्हें न खरीदकर आईपीएल के फ्रेंचाइजियों से एक बड़ी गलती हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए इन बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

मुकाबले में टॉस जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान टेंबा बावुमा और डिकॉक ने पारी की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीम को बड़ी शुरुआत नहीं दिला पाए। टीम के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे वेन डर डुसेन ने शानदार शतकीय पारी खेली। जबकि डेविड मिलर ने 53 रनों का बेहतरीन योगदान दिया।

दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर की जमकर पिटाई हुई। उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में कुल 81 रन खर्च करके सिर्फ एक विकेट ही चटकाया। दूसरी तरफ इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले सैम कुरेन के खाते में 3 विकेट गए।

ये भी पढ़ें :राशिद खान ने बिग बैश लीग में मचाया धमाल, घातक गेंदबाजी के दम पर ऐसे पलटा मैच और सिडनी सिक्सर्स केे जबड़े से छीन लिया जीत

इंग्लैंड के लिए इन बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए की शानदार साझेदारी

इंग्लैंड के लिए मुकाबले में जेसन राय और डेविड मिलान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए टीम को ठोस शुरुआत दिलाते हुए 19 ओवर 3 गेंदों में 146 रन बनाए। डेविड मालान 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शानदार शुरुआत करने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 6 रनों के अंदर दो विकेट गंवा दिए जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इंग्लैंड की टीम पर हावी हो गये।

मुकाबले में लगातार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए सिर्फ जैसन राय के तौर पर ही एकमात्र उम्मीद बची थी। और वे भी टीम के 200 रन पूरा होने से पहले ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी कैनवे गेंदों की पारी के दौरान 113 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 27 रनों से मुकाबला हार गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नोर्खिया ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का आया बड़ा बयान