Placeholder canvas

IND vs SL: दूसरे टी20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर ने किया कमाल तो रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

टीम इंडिया ने आज के मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। भारत के तरफ से सर्वाधिक स्कोर श्रेयस अय्यर ने बनाया। उनके बल्ले से 168 की स्ट्राइक रेट से 74 रन नाबाद आये। आज के मैच में कई रिकार्ड्स भी बने।

आइये डालते है इन रिकार्ड्स पर एक नज़र

1. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चांदीमल का कैच पकड़, टी20I में 50 कैच लेने वाले रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी बन चुके है।

2. संजू सैमसन द्वारा बनाये गए 39 रन, टी20I क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर है।

3. भारत की टी20I क्रिकेट में यह लगातार 11वी जीत है। इसी के साथ रोहित के पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद ये भारत की लगातार 8वी जीत भी है। पूर्णकालिक कप्तान बनने के बाद शर्मा एक भी मैच नहीं हारे है।

4. रोहित शर्मा के नाम इसी जीत के साथ घेरलू मैदान में सबसे अधिक टी20I जीत का रिकॉर्ड भी हो गया है। इससे पहले उनके, इयोन मोर्गन और केन विल्लिमसन के नाम 15 जीत थी।

5. भारत की ये घरेलू मैदान में लगातार सातवीं बाईलिटेरल सीरीज जीत है। ये जीत का सिलसिला 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुआ था।

6. रोहित ने टी20I में आज अपना 124वां मैच खेला। इसी के साथ वह टी20I में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब मालिक के साथ संयुक्त रूप से नम्बर 1 पर पहुंच गए है।

7. आज के मैच में श्रेयस अय्यर द्वारा बनाये गए 74 रन टी20I में उनका सर्वाधिक स्कोर है। भारत के लिए 35 मैचों में उन्होंने 5 अर्धशतक लगा लिए है। इस सीरीज में ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

8. प्रथुम निसंका ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20I में 50 चौके पूरे किए।

9. प्रथुम निसंका ने आज के मैच में 75 रन की पारी खेली। उन्होंने टी20I क्रिकेट में 500 रन भी पूरे कर लिए। खेले गए 19 मैचों में 31 की औसत से उन्होंने 561 रन बना लिए है।

10. भारत और श्रीलंका के बीच हुए 24 मैचों में भारत ने 16 में जीत हासिल की है जबकि 7 में उनको हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: रवींद्र जडेजा ने चौका जड़कर टीम इंडिया को दिलाई 7 विकेट से जीत, देखें पूरा स्कोरकार्ड