Placeholder canvas

शारजाह से लखनऊ पहुंचा भारतीय हुआ भावुक, प्लेन से बाहर आते ही धरती को चुमा, साथ में कही ये बात

New Delhi: कोरोना वायरस महामारी के बीच दूसरे देशों में सभी भारतीयों को भारत सरकार ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत अब देश में वापस ला रही है। इस काम कि लिए सरकार ने एयर इंडिया एयरलाइंस की मदद ली है। कल शनिवार को UAE से एयर इंडिया फ्लाइट से 200 भारतीयों को लखनऊ लाया गया।

ये फ्लाइट रात को लगभग 10:30 बजे इन यात्रियों को लेकर लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लैंड हुई। इन यात्रियों मे से एक एयरपोर्ट से बाहर निकलने ही अपने देश की धरती को चूमा और उसकी धूल अपने माथे पर लगाई। विदेश से लौटे इस शख्स का नाम हाजी मोहम्मद साजिद है। जब हाजी मोहम्मद साजिद ने अपने सर-जमीन को चूमा उस समय वहां कई पुलिस अधिकारी और मीडियो रिपोर्ट्स मौजूद था।

1 29

हाजी मोहम्मद साजिद ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो UP के अयोध्या के रहने वाले है, और पिछले 2 महीनों से विदेश में फंसे हुए थे। इस दौरान उन्हें अपने माता-पिता और देश की बहुत ही याद सता रही थी। इसके साथ मोहम्मद साजिद ने भारत सरकार का भी शुक्रियां किया,उन्होंने साजिद को फिर से अपने देश और परिवार वालों से मिलाया। वहीं बात करें एयरपोर्ट की तो वहां पर ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं थी।

एयरपोर्ट के बाहर सिर्फ एक कॉफी शॉप और एक फ्रूट की दुकान ही खुली थी। इसके अलावा एयरपोर्ट के आगमन बोर्ड पर केवल एक ही फ्लाइट के बारे में लिखा था और वो यहीं फ्लाइट थी। ये फ्लाइट UAE के शारजाह से 182 भारतीय लोगों को लेकर कल रात लखनऊ पहुंची।

वही अगर बात करें देश के अंदर कोरोना वायरस के प्रसार की तो बता दें कि देश में लॉकडाउन के बाद भी लगातार कोरोना वायरस केस बढ़ते ही जा रहा हैं। देश में अब कोरोना के कुल केस की संख्या 62,939 तक पहुंच गई है, जिसमें से 19,358 कोरोना वायरस मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2,109 हो गया है। हालांकि सरकार इस वायरस के फैलाव को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है।