Placeholder canvas

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, ऐसी है 17 सदस्यीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा पहले की का चुकी थी। टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ उतरने को तैयार है। अब सीरीज से कुछ दिन पहले स्क्वाड में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसकी घोषणा बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल पेज में की हैं।

रविंद्र जडेजा अभी चोट से पूरी तरह नहीं उभरे, इस युवा को उनके जगह मिला मौका

पहले टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा को जगह दी गई थी पर अब जानकारी मिल रही है कि वह अभी भी पूरे तरह से फिट नहीं हैं। ऐसे में टीम ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर इस साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाहबाज अहमद को जगह दी गई है। शहबाज रविंद्र एक तरह ही एक स्पिन ऑल राउंडर हैं।

अब देखना होगा कि वह जडेजा की कमी पूरी कर पाएंगे या नहीं। शहबाज के पास 29 आईपीएल में 279 रन और 13 विकेट हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के लिए 2 ओडीआई खेल चुके है जिसमें उनके नाम 3 विकेट हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसे नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

यश दयाल भी चोटिल, कुलदीप सेन को बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई स्क्वाड में मिली जगह

वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजी में भी एक बदलाव हुआ है जहां पहले युवा यश दयाल टीम का हिस्सा थे। पर अब उनके पीठ में कोई समस्या आ गई हैं। जिस कारण उनके बदले युवा गेंदबाज कुलदीप सेन को स्क्वाड से जोड़ दिया गया हैं।

कुलदीप सेन इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे जहां उन्होंने कुछ अच्छे मैच खेले उन्होंने 7 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए। वहीं लिस्ट A और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन सरहनीय रहा है। देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे या नहीं।

बांग्लादेश ओडीआई के लिए टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम

बांग्लादेश वनडे: रोहित शर्मा (C), केएल राहुल (VC), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (WK), इशान किशन (WK), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को किया नजरअंदाज, समझ से परे भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला