Placeholder canvas

सुरेश रैना बनने की राह पर रविंद्र जडेजा, शायद अगले साल भी CSK के लिए नहीं खेलेंगे: आकाश चोपड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। ऐसे में इस टीम के भीतर सब कुछ ठीक-ठाक नहीं हो रहा है।

सीजन के शुरुआती दौर में टीम के कप्तान बनाए गए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कुछ दिनों पहले कप्तानी छोड़ने के बाद अब खबर आई है कि वे चोट के कारण बाहर हो गए हैं, हालांकि पसली की चोट को लेकर रविंद्र जडेजा का कोई बयान मीडिया में नहीं आया है। ऐसे में सीएसके और रविंद्र जडेजा के बीच तकरार होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है और इस क्रम में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एक बड़ा बयान दिया है।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले का रिव्यु करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा मालूम पड़ रहा है कि जडेजा अगले साल सीएसके के लिए नहीं खेलेंगे।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,“चेन्नई को लेकर मैं कहना चाहूंगा कि जडेजा मैच नहीं खेलेंगे और मुझे लगता है कि वह अगले साल भी नहीं होंगे।”

आकाश चोपड़ा ने दिया सुरेश रैना का उदाहरणआकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीएसके वर्सेस मुंबई इंडियंस के मुकाबले का रिव्यू करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से अचानक रिश्ता खत्म कर लेती है। इस तरह के वाकई पहले भी देखे गए हैं।

उन्होंने कहा,“ सीएसके में ऐसा बहुत होता है कि चोट पर स्पष्टता नहीं होती है और फिर खिलाड़ी नहीं खेलता। मुझे याद है कि 2021 में सुरेश रैना एक समय तक खेले थे और उसके बाद सबकुछ खत्म हो गया, टाटा। मुझे नहीं पता कि जडेजा के साथ क्या मामला है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति सीएसके के लिए एक समस्या होगी। “

CSK ने सोशल मीडिया पर दी थी जडेजा के चोटिल होने की खबर

dhoni jadezaचेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जडेजा के चोटिल होने की खबर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा,“जडेजा चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे। हम अपने जादूगर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं!” उधर, मीडिया में कई रिपोर्टों के हवाले से कहा गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम हैंडल ने रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है। अफवाहों को बल मिला है।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया था। उन्हें इसके लिए 16 करोड़ की बड़ी रकम दी गई थी। इसके बाद चीजों से ठीक पहले कप्तान भी बनाया गया था और टीम के खराब खेलने के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया था जिसके बाद एक बार फिर सीएसके की कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है।

ये भी पढ़ें- MI vs CSK : वानखेड़े में बत्ती गुल, CSK को उठाना पड़ा नुकसान; सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़