Placeholder canvas

PBKS vs DC : शर्मनाक हार के बाद कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कहां हुई चूक

IPL 32th Match : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 32 वा मुकाबला मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 115 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने 10.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट गवांकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम की 6 मुकाबलों में यह तीसरी जीत है।

दिल्ली कैपिटल्स से हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दी प्रतिक्रिया

mayank 4दिल्ली कैपिटल्स से 9 विकेट की करारी हार मिलने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“यह एक कठिन दिन है, हमारे लिए भूलने का दिन है, आगे बढ़ने के लिए सबसे अच्छा है और खेल में बहुत ज्यादा नहीं सोचना है।

हमने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की, हमें बस आज से आगे बढ़ने की जरूरत है। हम बहुत जल्दी कई विकेट गंवा रहे हैं, यह चिंता का विषय है। ज्यादा नहीं रहना चाहते, अगर हम ऐसा करेंगे तो बहुत सारी निगेटिव बातें सामने आएंगी। कुल मिलाकर लगभग 180 प्रतिस्पर्धी हो सकते थे। अंत में, मैं स्पिनरों के लिए कुछ ओवर जल्दी दे सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।”

डेविड वॉर्नर ने जड़ा लगातार तीसरा अर्धशतक

devid warner vs pbksदिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुकाबले को महज 10 ओवर 3 गेंदों में अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने जिन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेलकर एकतरफा अंदाज में दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। डेविड वॉर्नर ने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अर्धशतक जड़े थे।

गौरतलब है कि 11वें ओवर की तीसरी बाल पर डेविड वॉर्नर ने चौका जड़कर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को शानदार जीत दिलाई। 116 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने महज एक विकेट गंवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स टीम अब तक छह मुकाबले खेल पर तीन में जीत दर्ज कर चुकी है तो दूसरी तरफ पंजाब की टीम 7 मुकाबले खेलकर 3 जीते हैं और 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: बेंगलुरु ने लखनऊ को 18 रनों से दी मात, फाफ डु प्लेसिस रहे जीत के हीरो; देखें स्कोरकार्ड