Placeholder canvas

CSK को लगा बड़ा झटका; IPL 2022 के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे रविंद्र जडेजा, जानिए वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने खराब शुरूआत की। इसके बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने धोनी को कप्तानी सौंपने का फैसला किया और धोनी ने कप्तानी मिलते ही टीम को एक मुकाबले में जीत दिलाई और दूसरे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है। दरअसल Ravindra Jadeja आईपीएल 2022 सीजन से बाहर हो गए हैं। इसके पीछे की वजह है उनकी चोट। चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार शाम को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। Ravindra Jadeja को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद उनके खेलने पर संशय बरकरार था।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस सत्र में कई बदलाव देखे जा चुके हैं और चोट के कारण टीम के बड़े गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) बगैर एक मुकाबला खेली पूरे सत्र के लिए आईपीएल से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी बाहर हो चुके हैं तो सीएसके के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जडेजा

Chennai Super Kingsमौजूदा सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल चुके Ravindra Jadeja रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में सीएसके को मात दी थी।

रविंद्र जडेजा को इसके बाद चोट के कारण दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा था। उस मुकाबले में CSK की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़े अंतर से मात दी थी। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को साल 2022 में दोबारा कप्तानी देने वाले रविंद्र जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

CSK ने जारी किया बयान

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार शाम को जारी अपने बयान में कहा है, ‘Ravindra Jadeja पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे। वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी आधार पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं।’

चोट में नहीं दिखा है कोई सुधार

CSK LOOSआपको बताते चलें कि सीएसके की टीम ने रवींद्र जडेजा की चोट को पिछले दिनों तक परखा था। हालांकि रविंद्र जडेजा की चोट में कोई सुधार नहीं दिखाई। अब धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बिना रवींद्र जडेजा के मुंबई इंडियंस (MI) के सामने होगी।

गौरतलब है कि आईपीएल की शुरुआत से ऐसा माना जा रहा था कि टीम के नए कप्तान रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाएंगे मगर रविंद्र जडेजा कप्तानी का दायित्व मिलने के बाद बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह फ्लाप हुए हैं।

जिसके चलते उन्होंने कुछ मुकाबलों में टीम की कप्तानी करने के बाद हाथ पीछे खींच लिए थे। जिसके बाद धोनी को दोबारा टीम की कप्तानी दी गई थी। लेकिन एक मुकाबले के दौरान कैच लपक ते समय चोट खा बैठे थे। इसके बाद अब वो आईपीएल 2022 के बाकी बचे मैच से बाहर हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 262 के स्ट्राइक रेट से एमएस धोनी ने 8 गेंद में जड़ दिए 21 रन, बना डाला ये बड़ा रिकाॅर्ड