Placeholder canvas

4 चौके और 2 छक्के..रविचंद्रन अश्विन ने खेली 50 रन की तूफानी पारी, 131 के स्ट्राइक रेट से ठोका फिफ्टी

RR vs DC: आईपीएल 2022 का 58वां मुकाबला आज, 11 मई को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है।

131 के स्ट्राइक रेट से रविचंद्रन अश्विन ने जड़ा फिफ्टी

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टाॅस हारकर राजस्थान राॅयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने आयी, हालांकि टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं यशस्वी जयसवाल 19 गेंद पर 19 रन की पारी खेली।

राजस्थान राॅयल्स की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया और 38 गेंद पर 131.58 के स्ट्राइक रेट से 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले।

दिल्ली में 2 तो राजस्थान टीम में हुआ एक बड़ा बदलाव

DC vs RR

आज के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। रिपल पटेल और खलील अहमद की जगह ललीत यादव और चेतन साकरिया को मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान राॅयल्स टीम के स्टार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर अपने बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश गए हैं। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में रासी वान डर डुसेन को टीम में शामिल किया गया है।

ऐसा रहा आईपीएल 2022 में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन

अगर आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के अब तक के प्रदर्शन को लेकर बात करें तो एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 में अब तक कुल 11 मुकाबले खेलकर 7 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है तो वहीं 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी अब तक कुल 11 मैच खेल चुके हैं, जिसमें से 5 मुकाबले में जीत और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल में 10 अंक के साथ पांचवे नंबर पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंक के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है।